Tina Dabi marriage :आज शादी के बंधन में बंधेंगे IAS टीना डाबी – प्रदीप गवांडे, चुनिंदा गेस्ट ही इनवाइटेड h3>
जयपुर: चर्चित आईएएस टीना डाबी (Tina dabi ) और प्रदीप गवांडे (Pradeep gawande) आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जयपुर के बाइस गोदाम स्थित एक होटल में टीना और प्रदीप की शादी (Tina dabi – pradeep gawande marriage) की रस्में होंगी। बता दें कि शादी में फैमिली मेंबर और चुनिंदा गेस्ट को ही आमंत्रित किया गया है। शादी की रस्मों के बाद 22 अप्रैल को इसी होटल में रिसेप्शन (Tina dabi- Pradeep gawande marriage reception ) भी रखा गया है। टीना और प्रदीप के फैमिली (Tina dabi -pradeep family member) मेंबर शादी में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं। होटल में गेस्ट के लिए 50 से ज्यादा रूम बुक किए गए हैं।
राजस्थानी – मराठी रीति रिवाज से करेंगे शादी
रिपोटर्स के अनुसार टीना और प्रदीप गवांडे की शादी मराठी और राजस्थानी दोनों रीति रिवाज से होगी। प्रदीप गवांडे का परिवार महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है, जबकि टीना डाबी की मां मराठी और पिता राजस्थानी हैं। इसके अलावा टीना अपने एक इंटरव्यू में भी दोनों परिवार के बीच की समानता का जिक्र कर चुकी है। टीना के अनुसार प्रदीप और टीना SC कम्युनिटी से हैं। उनकी मां और वो एक ही सब-कास्ट से हैं।
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
IAS टीना डाबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में प्रदीप से उनकी मुलाकात हुई। टीना ने बताया कि प्रदीप और मैं हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे।उन्होंने आगे बताया कि पहले हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना। फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना। ये सब एक साल तक चला। इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया।
टीना डाबी अभी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, प्रदीप शिक्षा विभाग में
टीना डाबी अभी राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं। जबकि उनके मंगेतर प्रदीप गवंडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। दोनों ने हाल ही शादी करने की घोषणा की। शादी का ऐलान खुद टीना डाबी से सोशल मीडिया के जरिए किया था, जिसके बाद यह जोड़ा लगातार सोशल मीडिया पर छाया रहा।
टीना और गवंडे ने डिलीट किए सोशल मीडिया अकाउंट
टीना और प्रदीप ने शादी करने की सूचना सार्वजनिक करने के बाद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए थे। इसके बाद जहां सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गयया। वहीं उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा। सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से परेशान होकर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने ही कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए।
तलाक के बाद सेकंड इनिंग का लिया फैसला
बता दें कि यूपीएससी 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की पहली शादी उन्हीं के बैच के सेंकड टॉपर अत्तहर आमिर से हुई थी। 2018 में अत्तहर और टीना ने शादी की थी, लेकिन, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। लिहाजा आईएएस कपल ने सहमति के साथ तलाक ले लिया। इसके बाद टीना डाबी ने इसी साल दूसरी शादी करने का ऐलान किया। टीना डाबी ने अपनी दूसरी शादी की घोषणा के बाद कहा था कि ‘मैं उम्मीद करती हूं, मेरी शादी उन लड़कियों के लिए एक अच्छा मैसेज हो सकती है, जो खुद को किसी रिश्ते में फंसा हुआ महसूस करती हैं। उन्होंने कहा जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया, मेरे लिए यह सबसे खूबसूरत समय
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
राजस्थानी – मराठी रीति रिवाज से करेंगे शादी
रिपोटर्स के अनुसार टीना और प्रदीप गवांडे की शादी मराठी और राजस्थानी दोनों रीति रिवाज से होगी। प्रदीप गवांडे का परिवार महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है, जबकि टीना डाबी की मां मराठी और पिता राजस्थानी हैं। इसके अलावा टीना अपने एक इंटरव्यू में भी दोनों परिवार के बीच की समानता का जिक्र कर चुकी है। टीना के अनुसार प्रदीप और टीना SC कम्युनिटी से हैं। उनकी मां और वो एक ही सब-कास्ट से हैं।
ऐसे हुई थी पहली मुलाकात
IAS टीना डाबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में प्रदीप से उनकी मुलाकात हुई। टीना ने बताया कि प्रदीप और मैं हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे।उन्होंने आगे बताया कि पहले हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना। फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना। ये सब एक साल तक चला। इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया।
टीना डाबी अभी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, प्रदीप शिक्षा विभाग में
टीना डाबी अभी राजस्थान के वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं। जबकि उनके मंगेतर प्रदीप गवंडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। दोनों ने हाल ही शादी करने की घोषणा की। शादी का ऐलान खुद टीना डाबी से सोशल मीडिया के जरिए किया था, जिसके बाद यह जोड़ा लगातार सोशल मीडिया पर छाया रहा।
टीना और गवंडे ने डिलीट किए सोशल मीडिया अकाउंट
टीना और प्रदीप ने शादी करने की सूचना सार्वजनिक करने के बाद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किए थे। इसके बाद जहां सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गयया। वहीं उन्हें ट्रोल भी किया जाने लगा। सोशल मीडिया की ट्रोलिंग से परेशान होकर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ने ही कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए।
तलाक के बाद सेकंड इनिंग का लिया फैसला
बता दें कि यूपीएससी 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी की पहली शादी उन्हीं के बैच के सेंकड टॉपर अत्तहर आमिर से हुई थी। 2018 में अत्तहर और टीना ने शादी की थी, लेकिन, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। लिहाजा आईएएस कपल ने सहमति के साथ तलाक ले लिया। इसके बाद टीना डाबी ने इसी साल दूसरी शादी करने का ऐलान किया। टीना डाबी ने अपनी दूसरी शादी की घोषणा के बाद कहा था कि ‘मैं उम्मीद करती हूं, मेरी शादी उन लड़कियों के लिए एक अच्छा मैसेज हो सकती है, जो खुद को किसी रिश्ते में फंसा हुआ महसूस करती हैं। उन्होंने कहा जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया, मेरे लिए यह सबसे खूबसूरत समय