Tikamgarh: नौवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, नौ दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

116
Tikamgarh: नौवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, नौ दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई


Tikamgarh: नौवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई, नौ दिन बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

टीकमगढ़: मध्यप्रदेश (madhya pradesh viral video) के टीकमगढ़ जिले में छात्र के साथ कुछ छात्रों ने मारपीट की है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। घटना के नौ दिन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी ने कहा कि जल्द ही इन्हें किशोर न्यायालय में पेश करेंगे। बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के पास एक नौवीं के छात्र के साथ मारपीट की गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कई छात्र पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे हैं।


इस मामले में पुलिस को 13 अक्टूबर को आवेदन दिया गया था। घटना के 8 दिन गुजर जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित छात्र ने वीडियो जारी करके कोतवाली पुलिस पर लापरवाही और कार्यवाही ना करने का आरोप लगाया है। उधर कोतवाली पुलिस के प्रभारी मनीष कुमार का कहना है कि इस मामले में किशोर न्यायालय में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यायालय से आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि एमपी में आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। ऐसे मामलों में ज्यादातर लोग केस भी दर्ज नहीं करवाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की टीम हरकत में आती है। टीकमगढ़ के वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पिटाई के बाद उसे मुर्गा बनाया जा रहा है। वह लगातार उन लोगों से मिन्नतें कर रहा है। इसके बावजूद पिटाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें
शराब के नशे में कॉन्स्टेबल ने छात्र-छात्रा को रोका कहा, ‘अय्याशी करते हो, कपड़े भी उतरवाए, Viral वीडियो में खुले राज



Source link