Tiago से Nexon तक, Tata की गाड़ियों पर भारी बचत, 65,000 तक की छूट

235
Tiago से Nexon तक, Tata की गाड़ियों पर भारी बचत, 65,000 तक की छूट


Tiago से Nexon तक, Tata की गाड़ियों पर भारी बचत, 65,000 तक की छूट

ग्राहकों के पास टाटा मोटर्स (Tata motors) की गाड़ियों को सस्ते में खरीदने का मौका है। कंपनी ने मई 2021 में अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर जारी किया है। इसके तहत टाटा टियागो से लेकर, टिगोर, नेक्सॉन और हैरियर जैसे मॉडल्स को छूट के साथ बेचा जा रहा है। यह ऑफर 31 मई 2021 तक चालू है। छूट में में कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है। ग्राहक टाटा की कारों पर मई में 65,000 रुपये तक बचा सकते हैं। तो आइए जानते हैं किस कार पर आप कितने रुपये की छूट पर सकते हैं। 

Tata Tiago
टाटा की हैचबैक कार टियागो पर ग्राहक 25 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। इस कार पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कार की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 6.95 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टियागो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

यह भी पढ़ें: Hyundai Verna में आ गया कमाल का फीचर, सेल बढ़ाने के लिए कंपनी ने किया बदलाव

Tata Tigor
टाटा टिगोर पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस तरह कार पर कुल 30 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। कार की कीमत 5.59 लाख रुपये से शुरू होती है और 7.73 लाख रुपये तक जाती है। टाटा टियागो में 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर सिर्फ 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस ऑफर का लाभ सिर्फ कार के डीजल वेरिएंट पर लिया जा सकता है। डीजल इंजन वाली नेक्सॉन की कीमत 8.49 लाख रुपये से 12.95 लाख रुपये तक है। नेक्सॉन में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो 110PS की पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 

यह भी पढ़ें: दमदार फीचर्स वाली Mahindra XUV300 एसयूवी हो गई महंगी, 39 हजार तक बढ़े दाम

Tata Harrier
टाटा हैरियर पर ग्राहक 65 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस कार पर 25 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 40 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। Camo, Dark Editions और टॉप वेरिएंट्स XZ+, XZA+ (इन पर सिर्फ 40 हजार का एक्सचेंज बोनस) को छोड़कर यह ऑफर कार के सभी वेरिएंट्स पर मिलेगा। इस एसयूवी की कीमत 14.29 लाख रुपये से 20.81 लाख रुपये तक है। 



Source link