AstraZeneca की कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद तीन मरीजों को इस्केमिक स्ट्रोक्स, एक की मौत

203
AstraZeneca की कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद तीन मरीजों को इस्केमिक स्ट्रोक्स, एक की मौत

AstraZeneca की कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद तीन मरीजों को इस्केमिक स्ट्रोक्स, एक की मौत

हाइलाइट्स:

  • ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की कोरोना वैक्‍सीन अब एक और नए विवाद में फंस गई है
  • ब्रिटेन में यह वैक्‍सीन लगवाने के बाद तीन मरीजों को स्‍ट्रोक आया और उन्‍हें भर्ती कराना पड़ा
  • डॉक्‍टरों का कहना है कि दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले क्‍लॉट बनने के संकेत मिले हैं

लंदन
खून का थक्‍का जमने के आरोपों से जूझ रही ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका की कोरोना वैक्‍सीन अब एक और नए विवाद में फंस गई है। ब्रिटेन में यह वैक्‍सीन लगवाने के बाद तीन मरीजों को स्‍ट्रोक आया और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा। इन मरीजों में से एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। डॉक्‍टरों का कहना है कि मरीजों के दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाले क्‍लॉट बनने के संकेत मिले हैं। यह वही वैक्‍सीन है जिसे भारत में कोविशील्‍ड के नाम से लगाया जा रहा है।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ऑक्‍सफर्ड वैक्‍सीन लगवाने के बाद करीब 30 साल की दो महिलाओं और करीब 40 साल के एक व्‍यक्ति को इस्केमिक स्ट्रोक आया। ऐसा पहली बार है जब इस वैक्‍सीन को लगाने के बाद इस्केमिक स्ट्रोक्स आने के संकेत मिले। इस्केमिक स्ट्रोक्स में जब मुख्‍य धमनियों के अंदर थक्‍का जमता है तो इससे दिमाग को खून और ऑक्‍सीजन की सप्‍लाइ बंद हो जाती है।
New Coronavirus: मलेशिया में मिला एक नया कोरोना वायरस, कुत्‍ते से इंसानों में हुआ संक्रमण
‘वैक्‍सीन लेने वाले लोगों में स्‍ट्रोक के लक्षण पर नजर रखें’

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के विशेषज्ञों ने कहा कि वैक्‍सीन से जुड़ी घटनाएं अत्‍यंत दुर्लभ है और इसके होने का खतरा उन लोगों में ज्‍यादा होता है जिन्‍हें कोरोना संक्रमण होता है। इसके बाद भी उन्‍होंने डॉक्‍टरों से अपील की कि वे कोरोना वैक्‍सीन लेने वाले लोगों में 4 से लेकर 28 दिनों के बीच में परंपरागत स्‍ट्रोक के लक्षणों जैसे चेहरे, हाथों और पैरों में कमजोरी पर नजर रखें। विशेषज्ञों ने कहा कि इस तरह के मरीजों को तत्‍काल चिकित्‍सा सहायता मुहैया कराई जाए।

उन्‍होंने कहा कि व्‍यक्ति की जान बचाने के लिए तत्‍काल इलाज बेहद जरूरी है। इस्केमिक स्ट्रोक्स का शिकार बनी 35 साल की एशियाई महिला को वैक्‍सीन लगवाने के 6 दिन बाद सिर के दाहिने हिस्‍से और आंखों के चारों ओर लगातार भीषण दर्द बना हुआ था। पांच दिन बाद महिला जब सोकर उठी तो उसे आलस, चेहरे, हाथ और पैरों में कमजोरी के लक्षण दिखाई दिए। महिला की जान बचाने के लिए ब्रेन सर्जरी की गई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। दूसरी मरीज में भी इसी तरह के लक्षण थे। तीसरे मरीज को वैक्‍सीन लगवाने के बाद बोलने में दिक्‍कत होने लगी। वह भाषाओं को भी नहीं समझ सका।

astrazeneca covid 19 vaccine

कोविशील्‍ड वैक्‍सीन लगवाने के बाद एक मरीज की मौत

यह भी पढ़ें: Dead bodies near Ganga: यूपी में गंगा के किनारे दफन शवों पर राजनीति तेज, सीएम योगी के निजी दफ्तर ने ट्वीट किया, ‘तीन साल पहले भी ऐसी ही थी तस्वीर’

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link