PM Narendra Modi की इस फोटो ने तोड़ा रिकॉर्ड, चंद घंटो में मिले लाखों लाइक्स; ये रही डिटेल

407
PM Narendra Modi की इस फोटो ने तोड़ा रिकॉर्ड, चंद घंटो में मिले लाखों लाइक्स; ये रही डिटेल

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का अंदाज और रुतबा निराला है. सोशल मीडिया के जरिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार हैं जो अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं. वैश्विक महाशक्ति बन रहे देश के शक्तिशाली प्रधानमंत्री की क्षमता का लोहा पूरी दुनिया मानती है. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की शुरुआत से लेकर कोरोना का टीका (Corona Vaccine) आने तक भारत पूरी दुनिया का मददगार बना हुआ है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना से जंग में देश ने दुनिया की अगुवाई की. भारत ने अपने पड़ोसी देशों से लेकर अमेरिका तक स्वदेशी दवाइयां और मेडिकल उपकरणों के जरिए मानवता को बचाने का काम किया. पीएम मोदी के समर्थक उनके विराट व्यक्तित्व और जीवन शैली के कायल हैं. वो जिसका जिक्र कर दें उसे नई पहचान मिल जाती है.

सोशल मीडिया पर सबसे कद्दावर नेता मोदी     

सोशल मीडिया साइट फेसबुक (Facebook) पर मोदी की एक तस्वीर ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. चंद घंटों में इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिले. यानी पीएम के चाहने वालों ने इस बार लाइक का बटन इतनी जोर से दबाया कि उनके लिए एक नया रिकार्ड ही बना दिया. पीएम के कोलकाता (Kolkata) पहुंचने पर यह फोटो फेसबुक पर पोस्ट की गई थी.

नेता जी की जयंती पर था कई कार्यक्रमों का आयोजन  

वो शनिवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक और भारत मां के अमर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जन्म जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पश्चिम बंगाल की धरती पर पहुंचे थे. इस दौरान पीएम ने कई अहम कार्यक्रमों में शिरकत की.

कोलकाता पहुंचने पर पीएम मोदी के अकाउंट से यह तस्वीर साझा की गई थी. तस्वीर में वह विमान से बाहर निकलते दिख रहे हैं. पीएम सादा कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं और शॉल ओढ़े हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट में लिखा गया है, ‘नेताजी बोस को श्रद्धांजलि देने कोलकाता पहुंच गया हूं.’

आप भी देखिए रिकार्ड बनाने वाली ये पोस्ट

ट्रंप को छोड़ा था पीछे, ट्विटर पर भी कायम है जलवा 

गौरतलब है कि नए साल 2021 की शुरुआत में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donal Trump) का ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाने अनजाने में एक नया रिकॉर्ड दे गया था. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले राजनेता बन गए थे. यानी जनवरी के पहले हफ्ते तक ये रिकॉर्ड एक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम था. अमेरिकी संसद में अपने समर्थकों के जरिए हिंसा फैलाने के इस आरोप में माइक्रो ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर (Twitter) ने दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.  

यह भी पढ़ें: क्या तुला राशि के लोग प्रॉपर्टी का काम कर सकते हैं?

Source link