इस शख्स ने Kapil Sharma को बनाया स्टार, कॉमेडियन ने खुद किया खुलासा
नई दिल्ली: एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) टीवी इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन चुके हैं. वह पिछले कई सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. उनकी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है लेकिन कपिल (Kapil Sharma) को ये शोहरत और नाम रातोंरात नहीं मिली है बल्कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. वैसे कपिल की इस सफलता के पीछे एक एक्ट्रेस का भी बहुत बड़ा रोल है. यह खुलासा खुद कपिल (Kapil Sharma) ने किया है.
अर्चना पूरन सिंह ने किया बहुत सपोर्ट
कपिल शर्मा ने बताया कि अर्चना पूरन सिंह ने (Archana Puran Singh) उनकी सफलता में बड़ी भूमिका निभाई है. ‘द कपिल शर्मा शो’ में आपने अक्सर देखा होगा कि कपिल और अर्चना एक-दूसरे का मजाक उड़ाते रहते हैं. लेकिन अगर उन्होंने कपिल को स्ट्रगल के दिनों में सपोर्ट नहीं किया होता तो शायद वह कभी इतने बड़े स्टार नहीं बन पाते.
शो में एक-दूसरे का उड़ाते हैं मजाक
कपिल (Kapil Sharma) ने The Man magazine के साथ इंटरव्यू में बताया, मुझे स्टार बनाने में अर्चनाजी का बहुत बड़ा रोल है. संघर्ष के शुरुआती दिनों में वह मेरी बहुत सराहना करती रहती थी और एक आर्टिस्ट को इसी की जरूरत होती है, जो उसका मनोबल बढ़ाता है. हमारे बीच कोई फॉर्मेलिटी नहीं है. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और इसी वजह से हम एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. ‘कपिल शर्मा शो’ से पहले कपिल ‘कॉमेडी सर्कस’ का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें अर्चना पूरन सिंह जज थीं.
बड़े सितारों से मिलने का मिला मौका
कपिल (Kapil Sharma) ने उन सभी सेलेब्स और मशहूर हस्तियों के बारे में भी बात की जिन्हें शो के माध्यम से पिछले कई वर्षो में होस्ट करने का मौका मिला. उन्होंने कहा, मैं जिनका बहुत बड़ा फैन था उनसे शो पर मेरी मुलाकात हुई. इसमें अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जी शामिल हैं. भगवान बहुत दयालु हैं. मैं पहली बार अमिताभ बच्चन से शूट पर ही मिला था. क्या आपको पता है जब मेरा शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ साल 2013 में शुरू हुआ था तो सबसे पहले शो पर धर्मेंद्र जी आए थे, जिनका पंजाब में जबरदस्त क्रेज है. कई बड़े स्टार्स और सिंगर्स मुझसे बहुत प्यार से मिले और कहा कि वे मेरे बहुत बड़े फैन हैं. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc