जालौन: उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर पर भी काफी हद तक ब्रेक लग गया है जिसे सरकार की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. वहीं, जालौन में डीएम की कड़ी मेहनत और कुशल नेतृत्व के चलते जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब घटकर मात्र 9 पर सिमट गया है.
मरीजों से की मुलाकात
डीएम प्रियंका निरंजन ने बृहस्पतिवार को मुख्यालय उरई के कुछ मोहल्लो में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की जमीनी हकीकत का रियलिटी चेक किया. डीएम बिना किसी को सूचना दिए ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर जा पहुंचीं और वहां पहुंचकर मरीजों का हाल जाना, साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल भी की. इसके साथ ही उन्हें कोरोना किट का वितरण किया.
दहशत में थे लोग
गौरतलब है कि, जिले में जब कोरोना ने रफ्तार पकड़ी तो मरीजों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया. मौत के बढ़ते आंकड़ों की वजह से लोग दहशत में आ गए थे और अपने घरो में ही कैद हो गए. एक वक्त तो ऐसा लगा जैसे स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह से बेपटरी हो गई है. लेकिन, इस मुश्किल वक्त में डीएम प्रियंका निरंजन ने खुद कमान संभाली और लगातार निरीक्षण कार्य शुरू कर दिया. इसी मेहनत का परिणाम है कि जालौन जिला कोरोना मुक्त होता हुआ नजर आ रहा है.
सिर्फ 9 रह गई है संक्रमित मरीजों की संख्या
डीएम प्रियंका निरंजन ने पद संभालने के बाद जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करने की बात कही थी, जिसका परिणाम भी नजर आ रहा है. जिले में कोरोना ने रफ्तार पकड़ी तो डीएम के औचक निरीक्षण का दौर शुरू हो गया. रोजाना राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और लगातार बैठकें भी की. डीएम मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा भी लेती रहीं. इसी का नतीजा है कि अब जिले में कोरोना पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.2 प्रतिशत रह गया है और संक्रमित मरीजों की संख्या सिर्फ 9 रह गई है.
लोग टीकाकरण जरूर करा लें
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि उन्होंने आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की पड़ताल की है. उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही ताकि परिवार और पड़ोस के लोग सुरक्षित रहें. इसके साथ ही मोहल्ले में स्वास्थ्य टीम के जरिए जागरूक अभियान भी चलाया गया है. डीएम ने कहा कि लोग टीकाकरण जरूर करा लें.
यह भी पढ़ें: भारत में बच्चों पर जल्द शुरू होगा कोविड वैक्सीन ट्रायल, डेटा के आधार पर वैज्ञानिक लेंगे फैसला: सरकार
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.