मोटरबाइक से भी महंगी है Ranbir Kapoor की ये Cycle, आलिया ने दी है गिफ्ट

645
मोटरबाइक से भी महंगी है Ranbir Kapoor की ये Cycle, आलिया ने दी है गिफ्ट

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी नई साइकिल पर सिटी के चक्कर लगाते हुए स्पॉट किए गए. ‘रॉकस्टार’ फेम रणबीर के गैराज में एक से एक व्हीकल्स हैं और वह एक हॉट रेड न्यू ई-बाइक का लुत्फ ले रहे हैं. चाहे दोस्तों के साथ मॉर्निंग राइड हो या घर के आसपास चक्कर लगाना हो, बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय अपनी नई साइकिल से पूरे मजे ले रहे हैं.

दमदार है ये लक्जरी साइकिल 
अगर हम आपको बताएं कि उनकी यह साइकिल किसी लक्जरी मोटरबाइक से भी महंगी है तो आपकी दिलचस्पी और बढ़ जाएगी. आप जरूर ही सोच रहे होंगे कि आखिर इस साइकिल की कीमत कितनी है. तो बता दें कि, इस फैंसी साइकिल के लिए रणबीर ने एक बड़ी कीमत चुकाई है. रिपोर्ट्स की माने तो, इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है. लेकिन यह साइकिल अपनी इस कीमत को जस्टिफाई भी करती है. इस Mate X Electric Foldable Bike में ऐसे कई फीचर हैं जो इसे किसी सामान्य साइकिल से अलग बनाते हैं. यह एक फोल्डेबल ई-बाइक है और एक फिल्म स्टार की ईवनिंग राइड के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट है.

आलिया भट्ट का गिफ्ट
ब्रांड की वेबसाइट के अनुसार, बाइक में 1000w का शक्तिशाली मोटर, हाई-टॉर्क 48V बैटरी, शिमैनो 8-एसपीडी शिफ्टिंग, TEKTRO डिस्क ब्रेक और कई अन्य एडवांस फीचर हैं. इसके अलावा बाइक में एक स्मार्ट एलसीडी डिस्प्ले भी है जो आपकी राइड के दौरान हर जरूरी डिटेल को रिकॉर्ड करने में आपकी मदद करती है. ऐसी अफवाहें हैं कि यह बाइक रणबीर की गर्लफ्रेंज आलिया भट्ट ने उन्हें बर्थडे गिफ्ट के तौर पर दी है. बाइक पर साइड में रणबीर का लकी नंबर 8 भी लिखा है जो उनकी फुटबॉल जर्सी और कई कार की नंबर प्लेट्स पर भी है.

खबरें पढ़ें:भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली क्यों बदली गई थी?

Source link