अमेरिकी सैन्य अड्डे पर बड़े हमले की आशंका, इस देश ने दी धमकी

277
अमेरिकी सैन्य अड्डे पर बड़े हमले की आशंका, इस देश ने दी धमकी

खुफिया अधिकारियों ने जनरल जोफेस एम मार्टिन की जान को भी खतरा बताया है और सैन्य अड्डे में घुसपैठ करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी है.

आत्‍मघाती हमले की बात 

खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, वे जिस तरीके के हमले की बात कर रहे थे, ये साल 2000 के अक्टूबर में हुए आत्मघाती हमले जैसा था, जिसमें एक छोटी नौका यमन के अदन की बंदरगाह पर नौसेना विध्वंसक जहाज के पास पहुंची और विस्फोट कर दिया. इस घटना में 17 नाविकों की मौत हुई थी.

ये भी पढ़ें: शनि देव की पूजा के समय तेल क्यों चढाया जाता है ?

रक्षा मुख्यालय ने किया टिप्‍पणी से इनकार 

खुफिया अधिकारियों ने जनरल जोफेस एम मार्टिन की जान को भी खतरा बताया है और सैन्य अड्डे में घुसपैठ करने की योजना के बारे में भी जानकारी दी है. अमेरिकी रक्षा मुख्यालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और एनएसए ने संपर्क करने पर कोई जवाब नहीं दिया और इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार किया है.

जो बातचीत इंटरसेप्‍ट की गई है, उसमें ईरान के रेवोल्‍यूशनरी गार्ड, ईरान के नेता जनरल कासिम सुलेमानी की जनवरी 2020 में हुई हत्‍या का बदला लेने की बात कर रहे हैं. खुफिया अधिकारियों ने कहा कि तेहरान के मिलिट्री कमांडर्स कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अब तक किए गए अपने जवाबी हमलों से संतुष्‍ट नहीं हैं.

Source link