महिंद्रा Thar की कॉपी है पाकिस्तान में बिक रही यह चाइनीज SUV, देखें तस्वीरें

228
महिंद्रा Thar की कॉपी है पाकिस्तान में बिक रही यह चाइनीज SUV, देखें तस्वीरें

महिंद्रा Thar की कॉपी है पाकिस्तान में बिक रही यह चाइनीज SUV, देखें तस्वीरें

चीनी कंपनियां अक्सर दुनियाभर के प्रोडक्ट्स कॉपी करने के लिए मशहूर हैं। इन्होंने गाड़ियों और मोटरसाइकिल्स तक को कॉपी कर डाला है। हमारे देश में चीन की कोई भी कार निर्माता कंपनी नहीं है। हालांकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में कुछ चाइनीज कंपनियां अपनी गाड़ियों की बिक्री करती हैं। आज हम आपको पाकिस्तान में बिकने वाली ऐसी ही एक चाइनीज कार के बारे में बता रहे हैं, जो भारतीय गाड़ी की कॉपी है। 

चीन की इस कंपनी का नाम BAIC (बाइक) है। पाकिस्तान में वह BAIC BJ40 Plus नाम से एक एसयूवी की बिक्री करते हैं। यह कार भारतीय ब्रैंड महिंद्रा की थार से काफी प्रेरित नजर आती है। आप तस्वीरों में कई डिजाइन एलिमेंट्स को नोटिस कर सकते हैं। कार का फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट थोड़े अलग बनाने की कोशिश की गई है, हालांकि साइड प्रोफाइल से यह आपको थार और Jeep Wrangler की याद दिलाएगी। टेल लैंप, टेलगेट डिज़ाइन और टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील रैंगलर से काफी मिलते-जुलते हैं।

यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से बिक रही है ये सस्ती कॉम्पैक्ट SUV, कीमत 7 लाख रुपये से कम और देती है 24Km का माइलेज

फीचर्स की है भरमार
डिजाइन भले ही कई गाड़ियों से मेल खाता हो, लेकिन BAIC BJ40 कई शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसमें 12.3-इंच LCD ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसका डिजाइन पिछली जेनरेशन बीएमडब्ल्यू के इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसा है। रियरव्यू मिरर के पीछे एक इनबिल्ट डैशकैम लगा है जो एसयूवी के स्टार्ट होते ही शुरू हो जाता है।

यह इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदर अपहोल्स्ट्री और पूरे केबिन में कई स्टोरेज स्पेस के साथ आता है। इसमें क्रूज़ कंट्रोल, सभी पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, रियर वाइपर जैसे कई फीचर्स हैं। तस्वीरों में हमने जो हार्डटॉप देखा है, वह महिंद्रा थार और जीप रैंगलर की तरह ही हटाया जा सकता है। हेडलैंप और टेल लैंप सभी एलईडी यूनिट हैं।

यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, कम कीमत में देती है शानदार स्पेस और माइलेज

2.3 लीटर का दमदार इंजन
कंपनी का कहना है कि यह एक ऑफ-रोड एसयूवी है। इसमें 2.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 250 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी है जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 

(फोटो क्रेडिट: www.baicintl.com)

यह भी पढ़ें:करण मेहरा के साथ हिमांशी पाराशर का वीडियो देख भड़के यूजर्स, क्या दोनों का है अफेयर?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link