शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाला है ये Actor, पत्नी ने बेबी बंप के साथ की फोटो शेयर की

261
शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाला है ये Actor, पत्नी ने बेबी बंप के साथ की फोटो शेयर की

नई दिल्ली: छोटे पर्दे के फेमस एक्टर मोहित मलिक  (Mohit Malik ) और एक्ट्रेस अदिति मलिक ( Addite Malik) के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है. लॉकडाउन की लव स्टोरी सीरियल में इन दिनों नजर आ रहे मोहित जल्द पिता बनने वाले हैं. खुद एक्टर की पत्नी अदिति ने अपने मां बनने की खबर फैंस को दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके ये खुशखबरी दी है.

मोहित बनने वाले हैं पिता

अदिति और मोहित के घर नन्हे मेहमान का जन्म मई 2021 में होगा. हाल ही में मोहित ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है. मोहित ने बात करते हुए इस खुशखबरी का खुलासा किया है. एक्टर ने कहा है मैं एक शूट के बीच में था, जब अदिति ने यह खुशखबरी देने के लिए मुझे कॉल की. उस समय एक मिनट के लिए मैं घबरा गया था. एक्टर कहते हैं कि अदिति ने कहा कि सभी टेस्ट पॉजिटिव हैं, उस वक्त मुझे लगा कि वह कोविड टेस्ट की बात कर रही है.

इसके बाद वह फिर हंसी और उसने बताया कि वह प्रेग्नेंट है और वह दोनों  माता-पिता बनने जा रहे हैं. इसके बाद मैं दो दिन तक उससे बार- बार चेक करने के लिए कहता रहा. मोहित का कहना है कि वह इस खबर के बाद से काफी ज्यादा खुश हैं. साथ ही बताया कि अदिति की डिलीवरी मई 2021 में होगी. मोहित का कहना है कि वह सीरियल्स में पिता का रोल कर चुके हैं तो ये अनुभव उनके लिए खुशी से भरा है.

अदिति ने शेयर की फोटो

अदिति की बात करें तो उन्होंने भी मां बनने की बात पर मुहर लगा दी है. अदिति ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में अदिति बेबी बंप (baby bump) के साथ नजर आ रही हैं.

फोटो में अदिति अपने बेबी बंप को दिखा रही हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. एक्ट्रेस फोटो में काफी ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं.  फोटो को शेयर करते हुए अदिति ने लिखा है कि भगवान जानते थे और इससे पहले कि हम जानते थे कि हमें आपकी जरूरत थी, हमारी आत्माएं मिलीं हैं, चलो एक साथ बढ़ते हैं, बेबी मलिक ..

इसके अलावा एक और फोटो अदिति ने शेयर की इस फोटो में एक्ट्रेस ने भगवान का शुक्रियाअदा किया है. अदिति ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि वाहेगुरु. अदिति की ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस और सेलेब्स कपल को जमकर बधाई दे रहे हैं.

मोहित-अदिति की शादी

आपको बता दें कि मोहित  (Mohit Malik ) और अदिति ने दिसंबर 2010 में शादी की थी. हाल ही में उनकी शादी को 10 साल पूरे हुए हैं. कपल की पहली मुलाकात मिली (Miilee) के सेट पर हुई थी और मोहित ने 1 अप्रैल 2006 को उन्हें प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने 1 दिसंबर 2010 में शादी कर ली थी.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Source link