कपड़ों पर ट्रोल हुईं ये 9 TV ऐक्ट्रेसेस तो ट्रोलर्स को ‘दिन में दिखाए तारे’, यूं लिया तगड़ा ऐक्शन

311
कपड़ों पर ट्रोल हुईं ये 9 TV ऐक्ट्रेसेस तो ट्रोलर्स को ‘दिन में दिखाए तारे’, यूं लिया तगड़ा ऐक्शन

कपड़ों पर ट्रोल हुईं ये 9 TV ऐक्ट्रेसेस तो ट्रोलर्स को ‘दिन में दिखाए तारे’, यूं लिया तगड़ा ऐक्शन

दिव्यांका त्रिपाठी के हाल ही उस वक्त होश उड़ गए थे जब एक ट्रोल ने उनसे सवाल पूछ लिया था कि ‘क्राइम पेट्रोल’ (Crime Patrol) में वह सूट पर दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं? दिव्यांका ने तुरंत ही उसकी बोलती तो बंद करवा दी, लेकिन यह सोचने पर मजबूर हो गईं आज भी लोग महिलाओं के पहनावे को अपनी सोच के हिसाब से चाहते हैं।

दुपट्टा न पहनने पर दिव्यांका ट्रोल

हाल ही दिव्यांका त्रिपाठी से एक ट्रोलर ने सवाल पूछा कि वह क्राइम पेट्रोल के एपिसोड में दुपट्टा क्यों नहीं पहनती हैं? बता दें कि दिव्यांका ने ‘क्राइम पेट्रोल’ के कुछ एपिसोड होस्ट किए थे। जब ट्रोलर ने वो एपिसोड देखे तो दिव्यांका के पहनावे पर ही सवाल उठा दिए। इससे हैरान ऐक्ट्रेस ने उस ट्रोलर या यूजर को करारा जवाब दिया। दिव्यांका ने उसकी बोलती बंद करते हुए ट्विटर पर जवाब में लिखा, ‘ताकि आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को इज्जत से देखने की आदत डालें। कृप्या खुद की और अपने आस-पास के लड़कों की नीयत सुधारें ना कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाएं। मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी। आपकी शराफत आपकी मर्जी।’

टॉपलेस होने पर टीना दत्ता ट्रोल

कुछ दिन पहले टीना दत्ता ने एक टॉपलेस फोटोशूट करवाया था। ऐक्ट्रेस की टॉपलेस तस्वीरें देख कुछ यूजर्स भड़क गए और आपत्तिजनक कॉमेंट कर दिए। ‘उतरन’ की ‘इच्छा’ यानी टीना दत्ता के लिए कुछ यूजर्स ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर गंद फैला रही हैं। एक यूजर ने तो उनकी तस्वीरों पर बेहद अश्लील कॉमेंट कर दिए थे। टीना दत्ता ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए उस यूजर के खिलाफ न सिर्फ साइबर अथॉरिटीज को शिकायत की बल्कि उसकी परवरिश पर भी सवाल खड़े कर दिए।

हिजाब पर सना खान ट्रोल, दिया तगड़ा जवाब

कुछ दिन पहले ही ‘बिग बॉस’ फेम सना खान ने हिजाब पहने हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिस पर उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया था। लेकिन ऐक्ट्रेस ने भी करारा जवाब देकर ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी। दरअसल सना खान ने हिजाब में अपनी तस्‍वीर पोस्‍ट की थी, जिस पर कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए। लेकिन सना खान ने भी इनमें से एक यूजर को करारा जवाब दिया। इस यूजर ने सना खान की हिजाब वाली तस्वीर पर कॉमेंट करते हुए लिखा था कि इतना पढ़-लिखकर क्‍या फायदा, जब पर्दे में ही रहना है। सना ने उसे करारा जवाब देते हुए रिप्लाई किया, ‘मेरे भाई जब पर्दे में रह के मैं अपना बिजनस कर सकती हूं, मेरे पास शानदार ससुराल वाले हैं और पति है तो और मुझे क्‍या चाहिए। सबसे जरूरी, अल्‍लाह मेरी हर तरह से रक्षा कर रहे हैं अल्हामदुल्लाह। और मैंने अपनी पढ़ाई भी पूरी कर ली है। तो क्‍या यह विन-विन सिचुएशन नहीं है?’

बिकिनी के लिए मधुरा को मिले गंदे मेसेज

टीवी ऐक्ट्रेस मधुरा नाइक को सोशल मीडिया पर कुछ लोग गंदे मेसेज भेजकर उनकी बिकिनी वाली तस्वीरें मांग रहे थे, जिस पर ऐक्ट्रेस ने उन्हें खूब मजा चखाया। उन्होंने ऐसी घटिया सोच वाले लोगों के लिए अपना बिकिनी कार्टून शेयर किया। हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्‍स’ से बातचीत में मधुरा नाइक बताया कि उन्‍हें हर दिन इंस्‍टाग्राम पर सैकड़ों की संख्‍या में डायरेक्‍ट मेसेज आते हैं। इनमें बहुत गंदी-गंदी और घटिया बातें लिखी होती हैं। बकौल मधुरा, ‘कई बार तो ऐसा लगता है कि लोगों को मेरे कपड़े पहनने से लेकर खाने और हर एक बात से परेशानी है। एक बार तो मुझे फिश‍िंग (मछली पकड़ने) के कारण ट्रोल किया गया।’

पहनावे पर ट्रोल निया शर्मा

टीवी की पॉप्युलर स्टार निया शर्मा को तो लोग आए दिन लोग कपड़े पहनने का सलीका सिखाते रहते हैं। वह ट्रडिशनल से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में भी तस्वीरें शेयर करती हैं तो ट्रोलर्स बेहूदा और अश्लील कॉमेंट करने से बाज नहीं आते।

डोनल बिष्ट

टीवी ऐक्ट्रेस डोनल बिष्ट को भी कई बार उनके पहनावे के लिए ट्रोल किया जा चुका है। हालांकि ऐक्ट्रेस ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया था।

बिकिनी पर ट्रोल रुबीना ने यूं दिया था जवाब

पॉप्युलर टीवी ऐक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भी उस वक्त ट्रोलर्स के अश्लील और आपत्तिजनक कॉमेंट का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने ये बिकिनी पहने ये तस्वीरें शेयर की थीं। तब रुबीना ने ट्रोलर्स का मुंह बंद करने के लिए एक और तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, ‘आई एम मोर देन माय बॉडी।’

अनेरी वजानी का करारा जवाब

ऐक्ट्रेस अनेरी वजानी को उनकी एक बिकिनी तस्वीर के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया था। कुछ यूजर्स ने तो कहा था कि उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। लेकिन अनेरी ने भी उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि उनकी मर्जी है वह जो चाहे पहन सकती हैं और तस्वीरें पोस्ट कर सकती हैं।

जब निशाने पर आईं भूमिका गुरुंग

‘निमकी मुखिया’ टीवी शो में नजर आईं भूमिका गुरुंग ने जब 2019 में अपने बर्थडे पर बिकीनी में तस्वीरें शेयर की थीं तो ट्रोल्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया। ट्रोल्स ने भूमिका की बिकीनी वाली तस्वीरों पर सारी हदें पार करते हुए फूहड़ कॉमेंट कर दिए थे।

यह भी पढ़ें: रोचक तथ्य : इतिहास में जब जानवरों को सुनाई फांसी तथा अन्य सजा

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link