‘Bigg Boss 15’ में नजर आएंगे ये 2 स्टार्स? एक कर चुका है सलमान खान संग काम

514
‘Bigg Boss 15’ में नजर आएंगे ये 2 स्टार्स? एक कर चुका है सलमान खान संग काम

‘Bigg Boss 15’ में नजर आएंगे ये 2 स्टार्स? एक कर चुका है सलमान खान संग काम

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के लिए तैयारियां काफी जोरों-शोरों से चल रही हैं। इस बार के सीजन को और भी मजेदार बनाने के लिए नए ट्विस्ट तैयार किए जा रहे हैं। ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss OTT on Voot) इस बार टीवी से पहले ‘वूट’ ऐप पर शुरू होगा और इसका नाम होगा ‘बिग बॉस ओटीटी’। इसे 8 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच शो में कौन-कौन बतौर कंटेस्टेंट (Bigg Boss 15 contestants) नजर आएगा, इसे लेकर भी कई महीनों से चर्चा चल रही है। अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं, जिनकी फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

इसी बीच खबर है कि ‘छोटी सरदारनी’ में नजर आ रहे ऐक्टर अविनेश रेखी (Avinesh Rekhi) ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बन सकते हैं। खबर है कि उन्हें देश के सबसे बड़े और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। ‘स्पॉटबॉय’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छोटी सरदारनी’ (Chhoti Sardarni) में लीप के बाद अविनेश रेखी का ट्रैक खत्म हो जाएगा। वह शो में सरबजीत सिंह गिल का रोल प्ले करते हैं। अविनेश रेखी के पास बस एक हफ्ते का शूट और बचा है।

पढ़ें: Bigg Boss 15: रोहित शेट्टी और फराह खान होस्‍ट कर सकते हैं शो, सलमान खान की लेंगे जगह!

वहीं पॉप्युलर फिल्म और टीवी ऐक्टर गावी चहल (Gavie Chahal) को भी ‘बिग बॉस 15’ के लिए अप्रोच किया गया है। इसका खुलासा गावी चहल ने खुद हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में किया। गावी चहल को ‘बिग बॉस 14’ के लिए भी अप्रोच किया गया था। चूंकि उस वक्त गावी की आंख का ऑपरेशन होना था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी थी। इस कारण गावी सलमान खान (Salman Khan) के शो का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

पढ़ें: कंफर्म! 6 हफ्ते पहले OTT पर होगा Bigg Boss 15 का प्रीमियर, कॉमनर्स को मिलेंगी ये पावर्स

पर अब गावी चहल एकदम तैयार हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल ‘बिग बॉस’ मेकर्स के साथ बात चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही सब पॉजिटिव रहेगा। उन्होंने बताया कि एक बार सबकुछ फाइनल हो जाने के बाद ही वह ‘बिग बॉस 15’ में अपनी एंट्री को लेकर कुछ बता पाएंगे।


सलमान संग इन फिल्मों में दिखे हैं गावी चहल

गावी चहल ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) और ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) में काम किया। दोनों फिल्मों में वह कैप्टन अबरार के रोल में दिखे। इस वक्त वह ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी: नई कहानी’ (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3) में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कौन से भगवान की पूजा करने से मनपसंद दुल्हन मिलती है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link