देश में जातिवाद राजनीति करने वाला कोई नेता नहीं है

460

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी नें कहा है की देश के अंदर इस वक्त जातिवाद करने वाला कोई नेता नहीं है। नितिन गडकरी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ज्यादातर लोग जात-पात के आधार पर वोट नहीं देते हैं. जो लोकतंत्र को स्वस्थ बनाना चाहते हैं, उन्हें जाति के आधार पर वोट नहीं मांगना चाहिए. लेकिन जातिवाद राजनीति के लिए नेता नहीं है, जनता दोषी है. हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि देश का नया वोटर जात-पात, धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर वोट करता है. लेकिन लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि सरकार का मूल्यांकन नहीं किया जाता है. दुर्भाग्य से कुछ प्रतिशत लोग इस तरह सोचते हैं कि कौन सी जाति या धर्म का कौन सा मंत्री हो।

मंदिर अयोध्या में बनना चाहिए

जब नितिन गडकरी से राम मंदिर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की, अयोध्या का मुद्दा सांप्रदायिक नहीं है। राम मंदिर लोगों की भावना से जुडा हुआ मुद्दा है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। राम मंदिर का रास्ता तीन तरीकों से निकलेगा। पहला कोर्ट, संसद और आपसी सहमती अगर आपसी सहमती से बात बन जाती है तो यह बहुत अच्छी बात होगी।