IPL के 11 वें संस्करण में दिखा इन खिलाड़ियों का जलवा

199

साल 2018 का आगाज़ आईपीएल के बिगुल के साथ हुआ l आज 121 करोड़ देशवासियों के मनोरंजन का साधन है आईपीएल l दरअसल हर वर्ष इस स्पर्धा में कई रिकार्ड्स बनते और टूटते रहते है l आईपीएल के इस संस्करण में  युवा खिलाड़ियों का कुछ अलग ही जलवा देखने को मिला रहा है l

CSK vs KKR के मैच में छाये 18 वर्षीय शुभम गिल
जी हाँ ,अंडर -19 के खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के आगे बड़े खिलाडियों की चमक भी फीकी पड़ रही है l दरअसल बीती रात धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया l धोनी रिव्यु सिस्टम और दिनेश कार्तिक की पारी के अलावा जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरी वो थे अंडर-19 वर्ल्ड कप के युवा स्टार शुभमान गिलl गुरुवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177/5 रन बनाए l मेजबान कोलकाता ने इस लक्ष्य को 14 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लियाl l 18 साल के शुभमान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाएl अंडर 19 वर्ल्ड कप स्टार शुभमान गिल (नाबाद 57) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) की पारियां चेन्नई सुपर किंग्स के 177 रनों पर भारी पड़ गईंl l इन दोनों खिलाडियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 11वें सीजन के 33वें मैच में चेन्नई पर 6 विकेट से जीत दर्ज की l अपनी इस पारी के साथ ही शुभमान गिल आईपीएल में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है l 18 साल 237 दिन की उम्र में शुभमान ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कियाl

आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी ;

नंबर-1: पृथ्वी शॉ, 2018 में

नंबर-2: ऋषभ पंत, 2016 में

नंबर-3: संजू सैमसन, 2013 में

नंबर-4: शुभमान गिल, 2018 में

नंबर-5: ऋषभ पंत, 2017 में

नंबर-6: दीपक हुड्डा, 2015 में

नंबर-7: ऋद्धिमान साहा, 2008 में

नंबर-8: क्रिस मॉरिस, 2017 में

आपको बता दें कि पंजाब के शुभमान गिल ने इस्सी वर्ष अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पृथ्वी शौ की कप्तानी वाली भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया था l इस विश्व कप के दौरान शुभमान ने 124 की औसत से 372 रन बनाकर धूम मचा दी थी.l आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.80 लाख रुपये खर्च कर शुभमान को अपनी टीम में मौका दिया l