The Kasmir Files ने बॉक्स ऑफिस पर की दूसरे दिन धुंआधार कमाई, प्रभास की Radhe Shyam को भी छोड़ा पीछे!

188
The Kasmir Files ने बॉक्स ऑफिस पर की दूसरे दिन धुंआधार कमाई, प्रभास की Radhe Shyam को भी छोड़ा पीछे!


The Kasmir Files ने बॉक्स ऑफिस पर की दूसरे दिन धुंआधार कमाई, प्रभास की Radhe Shyam को भी छोड़ा पीछे!

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kasmir Files) का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा। पहले दिन के मुकाबले अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दुगुनी कमाई की। वहीं साउथ सुपरस्टार की मेगा बजट फिल्म ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam) को उतना अच्छा रिस्पॉन्स दिखता नहीं मिल रहा जितना मेकर्स को उम्मीद थी। बाहुबली प्रभास की ‘राधे श्याम’ और विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश (Radhe Shyam vs The Kashmir Files) हुई हैं। दोनों ही फिल्म सिनेमाघरों में 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई। आइए बताते हैं किस फिल्म ने दूसरे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।

देशभर में महज 700 स्क्रीन पर रिलीज अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की ‘द कश्मीर फाइल्स’ इस समय सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का जिक्र हो रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ की चर्चा इसीलिए भी ज्यादा हो रही है क्योंकि हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फिल्म की टीम से मिले थे।

बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 3.25 करोड़ की कमाई की जबकि दूसरे दिन ये आंकड़ा डबल से भी ज्यादा रहा। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म (The Kashmir Files Second Day Box Office collection) ने दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 8.25 करोड़ की कमाई की। इसका मतलब ये है कि अब तक ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कुल साढ़े 11 करोड़ की कमाई कर ली है।

बताया जा रहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने दूसरे दिन जो तेजी दिखाई है उसके पीछे यूपी, दिल्ली, गुजरात जैसे राज्यों का कमाल है। इन राज्यों में 300 फीसदी की तेजी के साथ ग्रोथ दर्ज की गई।

Radhe Shyam Box Office Collection: प्रभास की ‘राधे श्याम’ की धुआंदार शुरुआत, पहले ही दिन कर डाला करीब 50 करोड़ का कलेक्शनबाहुबली Prabhas की 350 करोड़ की ‘राधे श्याम’ रिलीज के अगले दिन ही ऑनलाइन लीक, करोड़ों का नुकसान!
वहीं प्रभास की ‘राधे श्याम’ (Radhe Shyam Second Day Box Office collection) ने हिंदी में दूसरे दिन भी 4.5 करोड़ की कमाई की। इससे पहले शुक्रवार यानी पहले दिन भी ‘राधे श्याम’ ने बॉक्स ऑफिस पर 4.5 करोड़ का बिजनेस किया था। प्रभास की ‘राधे श्याम’ हिंदी ने अब तक कुल 9 करोड़ रुपये कमाए हैं। बता दें ‘राधे श्याम’ का साउथ और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के आंकड़े इसमें शामिल नहीं है ये सिर्फ ‘राधे श्याम’ हिंदी बॉक्स ऑफिस के नंबर्स हैं।



Source link