The Kashmir Files वाले विवेक अग्निहोत्री के दफ्तर में जबरन घुसे दो लड़के, धक्‍का मुक्‍की की और भाग गए

151
The Kashmir Files वाले विवेक अग्निहोत्री के दफ्तर में जबरन घुसे दो लड़के, धक्‍का मुक्‍की की और भाग गए


The Kashmir Files वाले विवेक अग्निहोत्री के दफ्तर में जबरन घुसे दो लड़के, धक्‍का मुक्‍की की और भाग गए

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने हाल में ही फिल्म की चुनौतियों और धमकियों को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर डराया और धमकाया गया। इतना ही नहीं निर्देशक के ऑफिस में दो लड़के जबरदस्ती घुस गए और उनके मैनेजर के साथ धक्कामुक्की करने लगे। उन्होंने बताया कि जब ये घटना हुई वह ऑफिस में नहीं थे। लेकिन उनके ऑफिस में उनकी महिला मैनेजर थीं जिसके साथ बदतमीजी की गई। बता दें कुछ दिन पहले ही भारत सरकार ने विवेक अग्निहोत्री को ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा दी थी। अब हालिया बातचीत में निर्देशक ने सिक्योरिटी और लगातार मिल रही धमकियों को लेकर बातचीत की। उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने क्यों अब तक इस बारे में बातचीत नहीं की थी।

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि, ‘हां, मुझे इस फिल्म को लेकर धमकियों का सामना भी करना पड़ा है। हाल ही में दो लड़के हमारे ऑफिस में घुस गए। उस दौरान मैं और मेरी पत्नी (पल्लवी जोशी) वहां नहीं थे। ऑफिस में मेरी मैनेजर थीं। लड़के जबरन ऑफिस में घुसे और महिला को धक्का दिया और वह बुरी तरह गिर गईं। उन बदमाशों ने मेरे बारे में पूछा और फिर भाग छूटे। मैंने इस घटना के बारे में कभी बात नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि ऐसे तत्वों को कोई फालतू का प्रचार मिले।’

‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिले ऑडियंस के प्यार पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘दुनियाभर में ये फिल्म देखी गई है। 3 घंटे 50 मिनट कोई जोक नहीं है। लोगों ने कश्मीरी पंडितों के दर्द को देखा और जाना। आखिर क्यों ये फिल्म कनाडा में इतना अच्छा प्रदर्शन करती है? इस फिल्म की शुरुआत वहां महज दो शोज के साथ हुई लेकिन अब 19 शोज तक पहुंच गई।’

मुझे Kashmir Files से नफरत हो गई है- राम गोपाल वर्मा के रिव्‍यू पर विवेक अग्‍न‍िहोत्री ने दिया जवाबThe Kashmir Files: आतंकवाद वाले लोग कर रहे हैं दुष्प्रचार.. लखनऊ में द कश्मीर फाइल्स पर ये क्या बोल गए विवेक अग्निहोत्री
‘हर तरफ भारत में विवादों और बहस का ये मुद्दा बन गया। राम गोपाल वर्मा ने भी इस फिल्म पर शानदार रिव्यू दिया। हम लोग पिछले चार साल से द कश्मीर फाइल्स पर काम कर रहे थे। हमने अपने पैसे इसमें लगाए थे। इतना ही नहीं हमने अपना तक घर गिरवी रख दिया। फिल्म की रिचर्च के लिए दुनिया के कई हिस्सों में गए। बॉलिवुड के तमाम प्रड्यूसर चाहते थे कि हम टिपिक्ल potboilers फिल्म बनाएं लेकिन हम इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद हमने सोचा कि हम इसके लिए खुद फंड इक्ट्ठा करेंगे और इसे बनाएंगे।’



Source link