The Kashmir Files का टिकट नहीं मिलने से परेशान हुए लोग, अनुपम खेर ने दी ऐसे बुकिंग करने की सलाह

484
The Kashmir Files का टिकट नहीं मिलने से परेशान हुए लोग, अनुपम खेर ने दी ऐसे बुकिंग करने की सलाह


The Kashmir Files का टिकट नहीं मिलने से परेशान हुए लोग, अनुपम खेर ने दी ऐसे बुकिंग करने की सलाह

डायरेक्‍टर विवेक अग्‍न‍िहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्‍म ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ (The Kashmir Files) बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। कश्‍मीरी पंडितों पर हुए बर्बर अत्‍याचार पर बनी यह फिल्‍म महज 700 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है। फिल्‍म की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही हैं, वहीं 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई इस फिल्‍म को लेकर राजनीतिक घरानों में भी हलचल है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी फिल्‍ममेकर से मुलाकात की है और फिल्‍म के लिए बधाई दी है। जबकि कम स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज की वजह से फिल्‍म के शोज एक के बाद एक हाउसफुल होते जा रहे हैं। आलम यह है कि फिल्‍म देखने की चाहत रखने वालों को टिकट नहीं मिल (The Kashmir Files Ticket Booking) रहे हैं। ऐसे में एक सोशल मीडिया यूजर ने टिकट नहीं मिल पाने की व्‍यथा अनुपम खेर (Anupam Kher) के साथ शेयर की है। ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के लीड ऐक्‍टर अनुपम खेर ने अपने इस फैन को भी उसी अंदाज में रिप्‍लाई किया है।

यूजर ने लिखा- मुझे कोच्‍च‍ि में टिकट नहीं मिल रहा है
इस यूजर ने इंस्‍टाग्राम पर अनुपम खेर से अपना दर्द बताया। लिखा, ‘मुझे यहां कोच्‍च‍ि में टिकट नहीं मिल रही है… कल का भी हाउसफुल है।’ जाहिर तौर पर अनुपम खेर फिल्‍म को मिल रहे इस रेस्‍पॉन्‍स से बेहद खुश होंगे। ऐसे में उन्‍होंने भी उत्‍साहित होकर इस यूजर के कॉमेंट पर रिप्‍लाई किया है। अनुपम खेर ने इस यूजर को समझाया कि यदि कल का टिकट नहीं मिल रहा है तो परसों का बुक कर ले, क्‍योंकि यदि परसों का भी बुक नहीं किया तो आगे उन्‍हें और स्‍ट्रगल करना पड़ सकता है, क्‍योंकि शोज हाउसफुल जा रहे हैं। खेर ने कहा, ‘परसों का ले लो, नहीं तो वो भी फुल हो जाएगा’

अनुपम खेर ने शेयर की हैं तीन खास तस्‍वीरें
अनुपम खेर ने इंस्‍टाग्राम पर एक नया पोस्‍ट शेयर किया है, जो ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की शूटिंग की तीन तस्‍वीरें हैं। फैंस इसी पर कॉमेंट कर रहे हैं। अनुपम ने इन तस्‍वीरों के साथ कैप्‍शन में लिखा है, ‘जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें, ‘आपकी द कश्‍मीर फाइल्‍स देखी। सॉरी, हमें पता नहीं था कश्‍मीरी पंडितों के साथ ये सब हुआ था। और फिर सिक्‍योरिटी अफसर कहे कि खेर साहब आपकी फिल्‍म ने दहला दिया। तो इसका मतलब है कि हमारी फिल्‍म लोगों के दिलों तक जा रही है। झकझोर रही है। जय हो।’

Where is Bitta Karate: ‘द कश्मीर फाइल्स’ देख आए? जानिए अब कहां है और क्या कर रहा है 20 लोगों का कातिल बिट्टा कराटे


The Kashmir Files बनाने के लिए विवेक अग्निहोत्री को Manoj Muntashir का ‘प्रणाम’, लेकिन बोले- उन्हें इंडस्ट्री में भरपाई करनी पड़ेगी
The Kashmir Files: विवेक अग्निहोत्री और Pallavi Joshi के खिलाफ जारी हुआ था फतवा, बताया कश्मीर में कैसे की थी आखिरी दिन शूटिंग
बॉक्‍स ऑफिस पर ‘राधे श्‍याम’ को चटाई धूल
‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ न सिर्फ सोशल मीडिया, बल्‍क‍ि बॉक्‍स ऑफिस पर नई और तेज लहर बनकर उभरी है। फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले वीकेंड में 26.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। खास बात यह है कि टिकट ख‍िड़की पर ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ के सामने प्रभास की ‘राधे श्‍याम’ भी है। प्रभास की यह फिल्‍म अनुपम खेर की फिल्‍म के मुकाबले तीन गुना अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई है, बावजूद इसके ‘राधे श्‍याम’ ने तीन दिनों में सिर्फ 14 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

the-kashmir-files-anupam-kh

‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ का टिकट नहीं मिलने से परेशान हुए लोग, अनुपम खेर ने दी ऐसे बुकिंग करने की सलाह





Source link