The Kashmir Files : ‘कश्मीर फाइल्स आतंकियों की साजिश, फिल्म के निर्माताओं की जांच हो’… बिहार से मांझी ने छेड़ दिया अलग राग

107
The Kashmir Files : ‘कश्मीर फाइल्स आतंकियों की साजिश, फिल्म के निर्माताओं की जांच हो’… बिहार से मांझी ने छेड़ दिया अलग राग

The Kashmir Files : ‘कश्मीर फाइल्स आतंकियों की साजिश, फिल्म के निर्माताओं की जांच हो’… बिहार से मांझी ने छेड़ दिया अलग राग

The Kashmir Files News : हिंदी सिनेमा द कश्मीर फाइल्स पर जारी सियासत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने इस फिल्म को आतंकी साजिश ही करार दे दिया है। मांझी के मुताबिक ये फिल्म कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाने के लिए नहीं बल्कि उन्हें डराने के लिए बनाई गई है।

 

हाइलाइट्स

  • ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स आतंकियों की साजिश’
  • ‘फिल्म यूनिटि के सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए’
  • बिहार से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने छेड़ दिया अलग राग
  • इससे पहले भी ब्राह्मणों पर बोलकर विवादों में आ गए थे मांझी
पटना: कोरोना काल में अर्से से ठप पड़े सिनेमा हॉल और थिएटरों के लिए कश्मीर फाइल्स ने संजीवनी का काम किया। अर्से बाद मल्टीप्लेक्सों की खोई रौनक लौट आई। चारों तरफ द कश्मीर फाइल्स के चर्चे हैं। इसे कश्मीरी पंडितों से जुड़ा वो सिनेमा माना जा रहा है जिसमें सिर्फ सच है और सच के सिवा कुछ नहीं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद भी बढ़ता जा रहा है। बिहार में नीतीश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया तो सत्ताधारी NDA की सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस विवाद को एक अलग एंगल ही दे दिया है। मांझी इस फिल्म को आतंकियों की गहरी साजिश करार दे रहे हैं।

कश्मीर फाइल्स सिनेमा एक आतंकी साजिश- मांझी
जीतन राम मांझी ने होली की सुबह-सुबह एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘द कश्मीर फाइल्स आतंकवादियों की एक गहरी साजिश भी हो सकती है, जिसे दिखाकर आतंकी संगठन कश्मीरी ब्राह्मण में खौफ एवं डर का माहौल बना रहे हैं ताकि डर से कश्मीरी ब्राह्मण पुनः कश्मीर ना जा पाएं। द कश्मीर फाइल्स फिल्म यूनिट सदस्यों के आतंकी कनेक्शन की जांच होनी चाहिए।’ इस ट्वीट में मांझी ने अभिनेता अनुपम खेर को भी टैग किया है। देखिए मांझी का वो ट्वीट
बिहार विधानमंडल सदस्यों के लिये 25 मार्च को ”द कश्मीर फाइल्स” की स्क्रीनिंगमांझी के ट्वीट से सियासी संग्राम छिड़ने के आसार
जीतन राम मांझी के इस ट्वीट से बिहार में नए सिरे से सियासी संग्राम छिड़ने के पूरे आसार हैं। हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के सहयोगी के मुखिया का ये बयान उसे परेशान कर सकता है। ऐसे में अगर इस पर बीजेपी के नेता मांझी पर हमलावर हो जाएं तो कोई दो राय नहीं है।
The Kashmir Files : बिहार में टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्‍स’, डिप्‍टी CM बोले -सभी को देखनी चाहिए राष्ट्रवाद पर बनी यह फिल्म
ब्राह्मणों पर फिर से बोल गए मांझी
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जीतन राम मांझी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो ब्राह्मणों को खरी-खोटी सुनाते नजर आए थे। हालांकि मांझी ने सफाई दी थी कि उन्होंने ब्राह्मणों को नहीं बल्कि पाखंड को बढ़ावा देने के लिए अपने समाज के लोगों को गाली दी थी। लेकिन इसके बाद से ही ब्राह्मण मांझी पर बुरी तरह से बिफर गए थे और पूरे बिहार में उनके खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे। खैर, अब तो मांझी ने फिर से ब्राह्मण सेंटीमेंट्स से जुड़ी फिल्म को लेकर बयान दे दिया है, देखना है इसके बाद अब आगे क्या होता है?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : jitan ram manjhi said that the kashmir files is terrorists conspiracy bihar
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News