The Kashmir Files: इस सीन के बाद फफक कर रो पड़े थे विवेक अग्निहोत्री, अनुपम खेर भी नहीं रोक पाए आंसू, BTS वीडियो आया सामने h3>
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म ऐसी है, जिसे देखने के बाद ऑडियंस की आंखें भर आई थीं। पूरी मूवी में कई ऐसे सीन थे, जिन्हें देखकर सभी की आंखें गीली हो गईं। आपको बता दें कुछ ऐसा ही हाल मेकर्स का भी था, जब वो इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। जी हां, अनुपम खेर (Anupam Kher) और विवेक ने सोशल मीडिया पर सेट से एक नया BTS वीडियो (The Kashmir Files BTs Video) शेयर किया है। इसमें इमोशनल सीन की शूटिंग करने के बाद विवेक फफक कर रो पड़े थे। वो अनुपम के गले लगकर खूब रोए और दोनों को रोता देख वहां मौजूद लोग भी इमोशनल हो गए।
ये BTS वीडियो उस सीन का है, जहां पुष्करनाथ बने अनुपम खेर कश्मीरी पंडितों के लिए कश्मीर में आर्टिकल 370 की मांग करते-करते आखिरी सांस लेते हैं। उनके चेहरे पर अपने घर लौटने की जो छटपटाहट दिखाई देती है, उसे देखकर विवेक अग्निहोत्री अपने आंसू नहीं रोक पाते हैं।
अनुपम ने कहा- इस शॉट के बाद फूट-फूट कर रोए
इस सीन के खत्म होते ही अनुपम खेर भी खुद को रोक नहीं पाते और उनकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जब सिनेमा की सच्चाई ज़िंदगी की सच्चाई जैसी बन जाती है तो आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं लेता। #TheKashmirFiles में पुष्करनाथ की #DeathScene के बाद विवेक अग्निहोत्री, दर्शन कुमार और मैं फूट फूट कर रोये थे! ये रहा उस शॉट के बाद का वीडियो।’
पुष्करनाथ का किरदार पिता को किया समर्पित
आपको बता दें कि इस फिल्म में अनपुम खेर ने कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाई है। उन्होंने हाल ही में अपने पिता की फोटो शेयर कर उनका दर्द शेयर किया था। उनके पिता का नाम भी पुष्करनाथ और ऐक्टर ने फिल्म में उनके किरदार को अपने पिता को समर्पित किया है।
पिता की शेयर की आखिरी फोटो
अनुपम खेर का परिवार भी उस नरसंहार का साक्षी रहा है, जो 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ था। उन्होंने पिता की मौत से 11 दिन पहले की उनकी फोटो शेयर की। उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने घर कश्मीर जाना चाहते थे, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया।
फिल्म को मिली सफलता
द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया है। मूवी ने सिर्फ लोगों के दिलों को छुआ है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की है।
अगला लेख‘बाहुबली’ के बाद RRR नहीं बनाना चाहते थे SS Rajamouli, मकरंद देशपांडे ने किया दिलचस्प खुलासा
अनुपम ने कहा- इस शॉट के बाद फूट-फूट कर रोए
इस सीन के खत्म होते ही अनुपम खेर भी खुद को रोक नहीं पाते और उनकी आंखों से आंसू निकल जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘जब सिनेमा की सच्चाई ज़िंदगी की सच्चाई जैसी बन जाती है तो आंसुओं का सैलाब रुकने का नाम नहीं लेता। #TheKashmirFiles में पुष्करनाथ की #DeathScene के बाद विवेक अग्निहोत्री, दर्शन कुमार और मैं फूट फूट कर रोये थे! ये रहा उस शॉट के बाद का वीडियो।’
पुष्करनाथ का किरदार पिता को किया समर्पित
आपको बता दें कि इस फिल्म में अनपुम खेर ने कश्मीरी पंडित की भूमिका निभाई है। उन्होंने हाल ही में अपने पिता की फोटो शेयर कर उनका दर्द शेयर किया था। उनके पिता का नाम भी पुष्करनाथ और ऐक्टर ने फिल्म में उनके किरदार को अपने पिता को समर्पित किया है।
पिता की शेयर की आखिरी फोटो
अनुपम खेर का परिवार भी उस नरसंहार का साक्षी रहा है, जो 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ था। उन्होंने पिता की मौत से 11 दिन पहले की उनकी फोटो शेयर की। उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने घर कश्मीर जाना चाहते थे, लेकिन ऐसा कभी हो नहीं पाया।
फिल्म को मिली सफलता
द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को दिखाया गया है। मूवी ने सिर्फ लोगों के दिलों को छुआ है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की है।