The Family Man 2 : सामंथा पर फूटा तमिल यूजर्स का गुस्सा, ट्रेलर पर क्यों मचा बवाल?

213
The Family Man 2 : सामंथा पर फूटा तमिल यूजर्स का गुस्सा, ट्रेलर पर क्यों मचा बवाल?


The Family Man 2 : सामंथा पर फूटा तमिल यूजर्स का गुस्सा, ट्रेलर पर क्यों मचा बवाल?

नई दिल्ली: वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का लोगों को लंबे समय से इंतजार है, बुधवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया गया, जो रिलीज होते ही काफी तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इसे कुछ ही घंटों में लाखों बार देख लिया. लेकिन रिलीज के कुछ देर बाद सोशल मीडिया का माहौल कुछ और ही है, ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर (The Family Man 2 Trailer) ट्रोल हो रहा है. लोग इसे तमिल के खिलाफ बता रहे हैं. जिसकी वजह साउथ सुपरस्टार सामंथा अक्‍किनेनी (Samantha Akkineni) को बताया जा रहा है. 

सामंथा अक्‍किनेनी के किरदार ने किया हर्ट

हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है, लेकिन ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे #FamilyMan2_against_Tamils के साथ ट्रोल कर रहे हैं. इसे लेकर ट्विटर पर काफी नेगेटिव रिएक्शन मिल रहे हैं. दक्षिण भारत के लोगों ने सामंथा अक्‍किनेनी (Samantha Akkineni) के विलेन वाले किरदार पर आपत्ति जताई है, इसलिए ट्विटर पर #FamilyMan2_against_Tamils ट्रेंड कर रहा है.

 

 

तमिल विद्रोहियों को बताया ISIS 

इस ट्रेलर को देखने के बाद तमिल लोगों ने इसे गलत इमेज बनाने वाला कहा है. क्योंकि इस सीरीज में तमिलों को आतंकवादियों की तरह प्रस्तुत किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि सीरीज में श्रीलंका में अपनी अधिकारों के लिए लड़ने वाले तमिल विद्रोहियों को यहां आतंकी संगठन आईएसआईएस से जोड़कर दिखाया है.

 

 

 

लोगों ने ऐसे निकाला गुस्सा

इसे लेकर अब ट्विटर पर लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. लोगों ने यहां कमेंट में लिखा है कि जानबूझकर तमिल की छवि को गलत दिखाया जा रहा है, लेकिन न तो इतिहास बदल सकता है और न ही मिट सकता है. वहीं किसी अन्य ने कहा, ‘तमिल लोगों ने हमेशा अधिकार के लिए लड़ा है और अब एमेजॉन को अनसब्सक्राइब करना चाहिए.’ इतना ही नहीं इस सीरीज पर लोग रंगभेद के आरोप भी लगा रहे हैं. 

सामंथा अक्‍किनेनी भी हुईं गुस्से का शिकार

इस मामले में लोगों के गुस्से का शिकार कोई और नहीं बल्कि नार्गाजुन की बहू और साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामंथा अक्‍किनेनी (Samantha Akkineni) हो रही हैं. लोग सामंथा के करियर का ग्राफ अब नीचे जाने को लेकर भी बातें कर रहे हैं. 

क्या है LTTE

आपको बता दें कि LTTE एक ऐसा दल है जो तमिल्स के अधिकारों के लिए बात करता है.  इसका फुल फॉर्म है लिब्रेशन ऑफ तमिल टाइगर्स ईलम. इन्हें तमिल टाइगर्स भी कहते हैं. वहीं देश के बाहर LTTE श्रीलंका में भी काफी एक्टिव है, जो वहां के जाफना में अलगाववादी संगठन के तौर पर जाना जाता है. इनका मकसद श्रीलंका में स्वतंत्र तमिल राज्य की स्थापना करना है.

 

इसे भी पढ़ें: बेडरूम का VIDEO शेयर करने पर ट्रोल हुईं Gauahar Khan, दिया करार जवाब

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link