बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के फैंस के लिए गुड न्यूज है. अनिता ने 8 साल पहले शादी की थी और अब वो एक बेटे की मां बनी हैं.
मुंबई: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के फैंस के लिए गुड न्यूज है. अनिता ने 8 साल पहले शादी की थी और अब वो एक बेटे की मां बनी हैं. उनके पति रोहित रेड्डी ने ये खबर सबसे साझा की.
9 फरवरी को बच्चे का जन्म
अनिता के पति रोहित रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे के जन्म की सूचना की. इससे पहले रोहित ने अनिता के साथ मैटरनिटी शूट की एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी.
अनिता हसनंदानी को टीवी पर काम की वजह से घर घर पहचान मिली. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ‘काव्यांजलि’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. इसके बाद ‘ये हैं मोहब्बते’, ‘नागिन’ जैसी सीरियल्स में भी उन्होंने काम किया. बच्चे के जन्म से पहले तक वो ‘नागिन-5’ सीरियल में काम कर रही थी, जिसमें उनका नाम विशाखा है.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है ग्रामीण उजाला योजना?
हिंदी, तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी किया है काम
अनिता ने साल 1999 में अक्षय खन्ना-एश्वर्या राय-अनिल कपूर के साथ ‘ताल’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ‘रागिनी एमएमएस-2’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. बॉलीवुड में कुछ तो है जैसी हॉरर फिल्मों में भी उन्होंने अहम भूमिका अदा की.