गूगल ने भारत में लॉन्च किया नया ‘तेज़’ पेमेंट ऐप

455

आज गूगल ने नई दिल्ली में भारत के लिए बनाया हुआ डिजिटल पेमेंट ऐप ‘तेज़’ लॉन्च किया | वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ये ऐप को लॉन्च किया और इस ऐप को लॉन्च करने के साथ ही उन्होंने इस ऐप के जरिए अपना पहला भुगतान भी किया | इस ऐप के जरिए पैसे भेजना या फिर किसी से पैसे प्राप्त करना आसानी से किया जा सकता है | साथ ही में इस ऐप से मोबाईल, डीटीएच के बिल का भुगतान भी कर सकते है और रेस्टॉरेंट्स, कैफे आदि जगहों पर इंस्टेंट पेमेंट की सुविधा इस ऐप में दी गयी है |

भारत में कुछ ही समय पहले डिमॉनिटाईझेशन की वजह से डिजिटल पेमेंट में काफी इजाफा हो गया था | इसी के चलते पेटीएम, फ्रीचार्ज और मोबिक्विक जैसे कई ऐप ने डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में धमाका कर दिया था | इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल भारत ने ‘तेज़’ के जरिए डिजिटल पेमेंट के मार्केट में अपना पहला कदम रखा है | यह ऐप NPCI (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया) और UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के साथ मिलकर काम करता है | इसमें ग्राहक अपने बैंक खाते को लिंक कर सकता है और उसके जरिए अपने भुगतान, पैसे भेजना या प्राप्त कर सकता है |

इस ऐप को सुरक्षित रखने के लिए गूगल ने मल्टी लेयर्ड सिक्युरिटी तथा 24/7 प्रोटेक्शन तेज़ शील्ड देने का दावा गूगल ने अपने ऐप डिस्क्रिप्शन में किया है और साथ ही कहा गया है की इस ऐप का हर एक भुगतान UPI के पिन से सुरक्षित होगा और यह ऐप गूगल के पिन तथा फिंगरप्रिंट से सुरक्षित होगा | तेज़ के जरिए बड़ी रकम और छोटी रकम आसानी से भेजी और प्राप्त की जा सकती है | साथ ही इस ऐप में तेज़ कैश मोड़ दिया है जिसके जरिए तुरंत पैसे भेजे जा सकते है, वो भी बिना किसी निजी जानकारी को दिए बिना | तेज़ भारत के लगभग सभी बैंको के साथ काम करता है जो UPI को सपोर्ट करते है | यह ऐप आठ भाषाओं को सपोर्ट करता है | भविष्य में गूगल के तेज़ ऐप से युझर्स डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे और अपने मोबाइल, डीटीएच के बिल के भुगतान के लिए रिमाइंडर लगाने की सुविधा भी इसमें मिल सकेगी | यह ऐप आईओएस और एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा |

अब बात ऐप के इस्तेमाल की |

जिन लोगो ने यह ऐप अपने फोन में डाऊनलोड किया है उनको इस ऐप को इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है | प्ले स्टोर में इस ऐप के रिव्यू विभाग में ऐप के युझर्स ने नाराजगी जताई है | जैसे, इस ऐप में ओटीपी डिटेक्ट ना होना, UPI ID में बदलाव ना कर सकना और बैंक का खाता लिंक ना होना तथा ऐप का बैंक खाता डिटेक्ट करना असफल होना | ऐसी कई दिक्कतों का सामना इसे इस्तेमाल करने वालो को हो रहा है | जब की यूजर्स ने लिखे रिव्यू को जवाब देते हुए गूगल ने कहा है की हेवी ट्रैफिक की वजह से ऐसा हो रहा है | हम यह आशा करते है की गूगल जल्दी ही इन तकनिकी खामियों को दूर करेगा और यूजर्स को इस ऐप के इस्तेमाल में कोई परेशानी नहीं होगी |