Terrorist in Bhopal : जमात-उल-मुजाहिदीन के दो आतंकी भोपाल से गिरफ्तार, NIA ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

132
Terrorist in Bhopal : जमात-उल-मुजाहिदीन के दो आतंकी भोपाल से गिरफ्तार, NIA ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

Terrorist in Bhopal : जमात-उल-मुजाहिदीन के दो आतंकी भोपाल से गिरफ्तार, NIA ने बड़ी साजिश को किया नाकाम

Jitendra Yadav | Lipi | Updated: Aug 8, 2022, 11:12 PM

राजधानी भोपाल में छिपे जमात-ए-मुजाहिदीन के दो आतंकी को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भारत में जिहादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। (NIA arrested two JMB terrorists from Bhopal) आरोप है कि आतंकी जेबीएम के विचारों को फैलाने की साजिश रच रहे थे। पकड़े गए आतंकी विशेष मोबाइल एप्‍लीकेशन से आपस में बातचीत करते थे।

 

Terrorist in Bhopal : जमात-उल-मुजाहिदीन के दो आतंकी भोपाल से गिरफ्तार, NIA ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
भोपाल: राजधानी भोपाल में जमात-ए-मुजाहिदीन बांग्लादेश केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए एनआईए की टीम ने ईटखेड़ी से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने भारत में जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में इन्हें गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों के कुछ साथियों की बिहार से भी कुछ समय पहले हो गिरफ्तारी हो चुकी है, एनआईए के मुताबिक एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कई आतंकी आपस में बातचीत करते थे।

जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में रहकर जेहादी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में एनआईए ने हमीदुल्ला उर्फ राजू गाजी उर्फ मुफ़्फ़क़ीर उर्फ समीद अली मियां और मोहम्मद सहादत हुसैन उर्फ अबिदुल्लाह नाम के आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी मूल रूप से बंग्लादेश के रहने वाले हैं। इन पर जेएमबी के विचारों को फैलाने की साजिश का आरोप है। सोशल मीडिया के मार्फत जिहादी मटेरियल परोसने का भी आरोप लगा है। गिरफ्तार आतंकियों के कुछ साथी बिहार से कुछ समय पहले पकड़े गए हैं। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कई आतंकी आपस में बातचीत करते थे।

भारत में ‘जिहाद’ को बढ़ावा देने के आरोप में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार : एनआईए
राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में मार्च महीने में पकड़े गए जेएमबी के सात आतंकियों के बाद एनआईए ने अब मध्यप्रदेश में छानबीन शुरू कर दी है और लगातार जेएमबी के आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर रही है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News