न्यूयॉर्क: अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मेमोरियल के पास हुए आतंकी हमले में आठ लोग मारे गए। इस इलाके में पिछले 16 वर्षों में दूसरी बड़ी आतंकी घटना हुई। इससे पहले 11 सितंबर, 2001 को अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी और भयावह आतंकी घटना हुई थी। उस वक्त ओसामा बिन लादेन के आतंकी संगठन अल कायदा के सदस्यों ने दो विमानों का अपहरण कर उन्हें अमेरिकी समृद्धि के प्रतीक वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावरों से टकरा दिया था। उस आतंकी घटना में तीन हजार से अधिक लोगों की जानें गई थीं। उस हमले में तीसरा विमान पेंटागन से टकराया था और अगवा किया गया चौथा विमान पेंसिलवेनिया में गिर गया था।
हालांकि उसके बाद अमेरिका ने सख्त जीरो टेरर की आतंकी रणनीति बनाते हुए देश में होने वाली आतंकी हमलों की आशंका को काफी कम कर दिया। उसके बाद ये मैनहटन में ट्रक से आठ लोगों के कुचलने की ये दूसरी बड़ी आतंकी घटना है।
3 जुलाई, 2017
डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहटन की घटना को बीमार शख्स की कार्रवाई बताया है। इस साल इस तरह की दूसरी घटना हुई है। इससे पहले बोस्टन में इसी तरह की आतंकी घटना में एक सिरफिरा शख्स ने कार को भीड़ के ऊपर चढ़ा दिया था। इस घटना में 10 लोग घायल हुए थे।
19 अप्रैल, 1995
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से पहले ओक्लाहोमा सिटी बमबारी को अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी आतंकी घटना माना गया। 19 अप्रैल, 1995 को टिमोथी मैकवे नामक शख्स ने विस्फोटकों से भरे ट्रक को अल्फ्रेड पी. मुरे फेडरल बिल्डिंग के बाहर उड़ा दिया था। उस घटना में 186 मारे गए और 500 से भी ज्यादा घायल हुए। टिमोथी खाड़ी युद्ध में अमेरिका की तरफ से जंग लड़ चुका था और अमेरिकी मिलिशिया आंदोलन का समर्थक था। 2001 में उसे मौत की सजा दी गई।