इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ फील्ड पर हुआ दुर्व्यवहार ,समर्थकों ने किये कप्तान पर वार

221

बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2018 का 50वा मैच KXIP और MI इंडियनस के बिच खेला गया l दोनों ही टीमों के लिए यह एक करो या मरो का मुकाबला था ,आपको बता दे जहाँ लगातार मैच हारने के बाद अब मुंबई जीत के ट्रैक पर लौट चुकी है ,और अगर उसे प्ले ऑफ तक पहुंचना है तो इस रफ़्तार को बरकरार रखना होगा l वहीँ दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब ,जहाँ आईपीएल के शुरुवाती मैच जीत कर शानदार फॉर्म में चल रही थी लेकिन अब लगातार चार मैच हार कर प्ले ऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी है l

IPL 2018 KXIP vs MI Match 2 news4social 1 -

 

टीम मैनेजमेंट ने किया दुर्व्यवहार सोशल मीडिया पर फुटा समर्थकों का गुस्सा
आपको बता दें ,बुधवार को खेले गये इस मुकाबले में मेज़बान टीम ने पंजाब को करो या मरो मैच के मुकाबले में तीन रनों से हरा दियाl लेकिन ये मैच अपने इस करण के आलावा एक ओर वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहा l दरअसल हुआ यह कि जब पंजाब 186 रनों का पीछे करने उतारी उस वक़्त एरोन फिंच के रूप में दूसरा विकेट गिरने के बाद युवराज के बल्लेबाजी क्रम में उलटफेर कर दिया गयाl और उनसे पहले मारकस स्टोइनिस और फिर पुछल्ले और गेंदबाज अक्षर पटले को बल्लेबाजी के लिए भेजा गयाl ऐसे में यह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाडियों में से रहे एक युवराज सिंह और उनके चाहने वालों के लिए बहुत पीड़ादायक रहा l युवराज सिंह पारी के आखिरी ओवर में 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गएl और एक बार फिर से उनके जेनविन आलोचकों को निराशा हुई, युवराज के साथ हुए बर्ताव की पीड़ा इस दिग्गज बल्लेबाज के चेहरे पर भी साफ दिखाई पड़ीl और फिलहाल युवराज किस मनोदशा से गुजर रहे होंगे, यह सहज ही समझा जा सकता हैl
युवराज सिंह भले ही इस अपमान को पी गए हों, लेकिन उनके चाहने वाले अपने नायक के साथ हुए इस बर्ताव से बहुत ही आहत हुए , और उन्होंने अपने ही अंदाज में सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट और कप्तान आर. अश्विन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कियाl

Yuvraj Singh 3 news4social -Yuvraj Singh 2 news4social -

फॉर्म का मौहताज नही युवराज सिंह का करियर
युवराज सिंह इस वक़्त अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुज़र रहे है ,जहा उन्होंने आईपीएल के 11वें संस्करण में 8 मैचों में सिर्फ 65 रन बनाए हैंl युवी का सर्वाधिक स्कोर 20 रहा है, और उनका औसत 10.83 का रहा हैl यह औसत निश्चित तौर पर युवराज और उनके कट्टर समर्थकों को शर्मसार करने के लिए काफी हैl लेकिन यह भी सभी जानते हैं कि भले ही युवराज इस दुर्भाग्य से गुजर रहे हों, लेकिन दिन विशेष पर वह मैच भी जिता सकते हैंl और उनकी फॉर्म उनसे एक अच्छी पारी दूर ही हैl इसीलिए जो बर्ताव बुधवार को युवराज के साथ किया गया, वह उसके बिल्कुल भी हकदार नहीं थेl

Yuvraj Singh 1 news4social -

वर्ल्ड कप 2011 के हीरो रहें है युवराज सिंह
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम जिसको जिंदगी ने इतने छोटे वक़्त में सब कुछ सिखा दिया l भारत को 2011 में 28 साल बाद वर्ल्ड कप जितने में अगर सबसे बड़ा योगदान किसी का था तो वो था युवराज सिंह का l 2007 में टी-20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ एक ही ओवर में 6 बॉल पर 6 छक्के मारकर उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया l जब जब भारतीय टीम पर संकट आया युवराज सिंह एक मैच विनर बनकर उभरे l आपको बता दें ,विश्व कप 2011 के दौरान जब भारत को मैच जीताकर युवी मन ऑफ़ द मैच की ट्राफी अपने नाम कर रहे थे ,उस वक़्त वह कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे रहे थे l इसके बावजूद भी युवी ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों में ना सिर्फ अपने बल्ले से बल्कि अपनी गेंद और फील्डिंग से भी अपन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया l

yuvraj sing 3 news4social 1 -

कैंसर को शिकस्त देकर मैदान पर की वापसी
जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट को अपने जीवन से अधिक महत्व दिया उस दिग्गज खिलाड़ी के साथ ऐसा दुर्व्यव्यव्हार होना शर्म की बात है l युवराज सिंह ने ना सिर्फ मैदान पर विपक्षी टीमों को शिकस्त दी बल्कि ,ऑफ फील्ड भी उन्होंने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराकर अपनी जिंदगी की एक नयी पारी शुरू की l जहाँ कोई भी आम इंसान इतनी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद जिंदगी से हार मान कर बैठ जाता है l वहीँ दूसरी तरफ युवराज ने फिर से कमबैक करने की ठानी l और अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 150 रन उन्होंने वर्ष 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया l

yuvraj sing 4 news4social -

अपने आप में एक मिसाल है युवराज – यू -वी कैन
युवराज अपने आप में एक प्रेरणा का स्रोत है l कैंसर से जूझने के बाद अब वह अपनी संस्था यु -वी कैन के जरिये कैंसर पीड़ितों की मदद करते है l हमे विशवास है की युवराज सिंह ज़रूर शानदार वापसी करेंगे l भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सितारे को हमारा सलाम है l

yuvraj sing 5 news4social -