Tata Group Super App: आज लॉन्च होगा टाटा ग्रुप का सुपर ऐप, मिलिए रतन टाटा के सात रत्नों से

170
Tata Group Super App: आज लॉन्च होगा टाटा ग्रुप का सुपर ऐप, मिलिए रतन टाटा के सात रत्नों से

Tata Group Super App: आज लॉन्च होगा टाटा ग्रुप का सुपर ऐप, मिलिए रतन टाटा के सात रत्नों से

बेंगलूरु: देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने में टाटा ग्रुप (Tata Group) का बहुप्रतीक्षित सुपर ऐप Tata Neu आज लॉन्च हो रहा है। माना जा रहा है कि यह ऐप बाजार में हलचल पैदा कर सकता है। यह ऐमजॉन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और पेटीएम (Paytm) जैसी कंपनी को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसमें शॉपिंग से लेकर पेमेंट तक की कई सुविधाएं मिलेंगी। टाटा ग्रुप लंबे समय से इस पर काम कर रहा था। इसके लिए टाटा ग्रुप ने प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से टॉप टैलेंट को अपने साथ जोड़ा है।

टाटा डिजिटल के प्रेजिडेंट मुकेश बंसल ने चुपचाप इसके लिए हायरिंग करने में लगे थे। बंसल खुद ई-कॉमर्स सेक्टर के दिग्गज रहे हैं। वह फैशन रिटेलर मिंट्रा (Myntra) और फिटनेस प्लेटफॉर्म क्योरफिट (Curefit) के कोफाउंडर रह चुके हैं। टाटा के सुपर ऐप के लिए उन्होंने फ्लिपकार्ट, मिंट्रा, उड़ान (Udaan), क्लियरट्रिप (Cleartrip) और ब्लिंकिट (Blinkit) जैसी कंपनियों से प्रतिभावान लोगों को अपने साथ जोड़ा है।

बंसल ने जिन टॉप लोगों को अपने साथ जोड़ा है, उनमें फिनटेक फर्म स्क्रिपबॉक्स (Scripbox) के कोफाउंडर और चीफ बिजनस ऑफिसर प्रतीक मेहता, उड़ान के फाउंडिंग टीम मेंबर भानु पाठक, क्लियरट्रिप के भारतीय बिजनस के प्रमुख रहे राजीव सुब्रमण्यम और लंबे समय से फ्लिपकार्ट से जुड़े रहे असीम सचदेवा शामिल हैं। साथ ही फ्लिपकार्ट और मिंट्रा में काम कर चुके कई अधिकारी भी टाटा डिजिटल के साथ जुड़े हैं। इनमें रोहित शर्मा और शरत बुलुसू शामिल हैं।

ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट को पटखनी देने इस हफ्ते आ रहा Tata का Super app, जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब
ओटीए बिजनस

शर्मा टाटा डिजिटल के साथ जुड़ने से पहले ब्लिंकिट में काम कर रहे थे। इसी तरह फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव सौम्यन विश्वास ने भी टाटा डिजिटल की मार्केटिंग टीम जॉइन की है। हाल तक वह क्लाउड किचन वेंचर रेबल फूड्स (Rebel Foods) से जुड़े थे। टाटा डिजिटल ने अपने सुपर ऐप को मार्केटिंग के लिए जोरदार तैयारी की है। इसे ऐसे समय लॉन्च किया जा रहा है जब देश में आईपीएल चल रहा है। इससे पहले इसे टाटा ग्रुप के कर्मचारियों के बीच टेस्ट किया जा चुका है।

टाटा डिजिटल की योजना एक ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी (OTA) बनाने की भी है जो मेकमाईट्रिप जैसे प्लेटफॉर्म्स को टक्कर दे सके। जानकारों का कहना है कि ग्रुप ओटीए बिजनस दूसरी एयरलाइन कंपनियों के लिए भी खोलना चाहती है। टाटा ग्रुप अभी तीन एयरलाइन कंपनियों एयर इंडिया, विस्तारा और एयरएशिया इंडिया को ऑपरेट कर रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि टाटा ग्रुप अर्बन कंपनी (Urban Company) की तरह होम सर्विसेज बिजनस शुरू करना चाहती है।

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News