‘तालिबान राज’ लौट रहा, समलैंगिकों को मिलेगी खौफनाक मौत, चोरों के कटेंगे हाथ: जज
हाइलाइट्स:
- अफगानिस्तान एक बार फिर से तालिबान के क्रूर शासन की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है
- तालिबान के लड़ाकू बेहद क्रूर तरीके से अफगान सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर रहे हैं
- तालिबानी जजों ने खुलासा किया है कि उनके राज में इस्लामिक शरिया कानून लागू होगा
काबुल
अफगानिस्तान एक बार फिर से तालिबान के क्रूर शासन की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। तालिबान के लड़ाकू बेहद क्रूर तरीके से अफगान सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर रहे हैं और देश के 85 फीसदी इलाके पर कब्जा करने का दावा कर रहे हैं। इस बीच कई तालिबानी जजों ने खुलासा किया है कि उनके राज में अब इस्लामिक शरिया कानून लागू होगा और समलैंगिकों को खौफनाक मौत दी जाएगी।
तालिबानी जजों ने कहा कि समलैंगिकों के ऊपर दीवार गिराकर उनकी हत्या कर दी जाएगी। एक तालिबानी जज ने ऐसी-ऐसी सजा के खुलासे किए हैं कि जिसे सुनकर दिल दहल जाएगा। जज गुल रहीम ने जर्मन अखबार बिल्ड के साथ बातचीत में कहा कि चोरी करने की सजा के रूप में अपराधियों के हाथ और पैर काट दिए जाएंगे। यही नहीं मध्य अफगानिस्तान में तालिबान के नियंत्रण वाले इलाकों में महिलाओं को घर से बाहर निकलने के लिए परमिट लेना होगा।
‘हमारा उद्देश्य पूरे अफगानिस्तान में शरिया कानून दंड लागू करना’
जज रहीम ने कहा कि अमेरिका के जाने के बाद अगर तालिबान पूरे देश पर कब्जा कर लेता है तो हमारा उद्देश्य पूरे अफगानिस्तान में शरिया कानून दंड लागू करना होगा। उन्होंने कहा, ‘यह हमारा लक्ष्य है और हमेशा से यही रहेगा।’ तालिबान के अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा करने के साथ ही अब देश में शरिया कानून लागू किए जाने का खतरा साफ तौर पर दिखाई देने लगा है।
रहीम ने एक हालिया फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि एक व्यक्ति के पास से दूसरे के घर की अंगूठी मिलने पर उन्होंने दोषी के हाथ काटने के आदेश दिए। उसने कहा कि मैंने अंगूठी के मालिक से यह भी पूछा कि क्या दोषी व्यक्ति के पैरों को भी काट दिया जाए लेकिन मालिक ने कहा कि हाथ काटना ही पर्याप्त होगा। एक अन्य आदेश में रहीम ने अपहरण में शामिल एक गिरोह के सदस्यों को फांसी की सजा देने का आदेश दिया।
‘गंभीर अपराधों में पत्थर मारकर या फांसी पर लटकाकर मौत की सजा’
तालिबानी जज ने कहा, ‘अपराध के आधार पर हम उंगली के पोर या उंगलियों से शुरू करते हैं। गंभीर अपराधों में हम कलाई, कोहनी या हाथ का ऊपरी हिस्सा काट देते हैं। वहीं बहुत ही गंभीर अपराधों में ही पत्थर मारकर या फांसी पर लटकाकर मौत की सजा दी जाती है।’ समलैंगिकों को सजा देने के बारे में रहीम ने कहा कि या तो उन्हें पत्थर मारकर मौत की सजा दी जाएगी या उनके ऊपर दीवार गिरा जाती है। यह दीवार निश्चित रूप से 8 से 10 फुट ऊंची होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मिलने के लिए अपॉइंटमेंट कहां से लें ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.