नई दिल्ली: बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करन जौहर (Karan Johar) ने 2018 में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट की घोषणा की थी. इस फिल्म का नाम ‘तख्त’ (Takht) है. इस प्रोजेक्ट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अनिल कपूर (Anil Kapoor), विक्की कौशल (Vicky Kaushal), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), जाह्नवी कपूर (Janvi Kapoor), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जैसे एक से बढ़ कर एक बॉलीवुड स्टार नजर आने वाले थे. अब सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म लंबे समय के लिए ठंडे बसते में चली गई हैं.
दो करणों की वजह से ठंडे बस्ते में गई फिल्म
बॉलीवुड हंगामा में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार ये दावा किया जा रहा है कि करन जौहर (Karan Johar) इस समय ‘तख्त’ (Takht) को शुरू नहीं करने वाले हैं. ऐसे होने के पीछे दो अहम कारण बताए जा रहे हैं. पहला कारण फिल्म का बड़ा बजट है, वहीं दूसरा कारण है राजनीतिक परिस्थितियां. फिल्म का बजट 250-300 करोड़ बताया जा रहा है. इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए फिल्म को अभी नहीं बनाने का फैसला लिया गया है.
कई और फिल्में भी हैं एक बड़ा कारण
रिपोर्ट्स में ये भी बात सामने आई है कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से करण जौहर को भारी नुकसान हुआ है. करन जौहर के बैनर तले ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) और ‘लाइगर’ (Liger) जैसी महंगी फिल्म में पहले भी बन रही हैं. ये सभ अपने पोस्ट प्रोडक्शन फेज में हैं. इन दोनों फिल्मों के अलावा करण के अलावा करन के प्रोडक्शन हाउस के तहत शेरशाह (Shershaah), दोस्ताना 2 (Dostana 2), जुग जुग जियो (Jug Jugg Jeeyo) और शकुन बत्रा की अनटाइटल जैसी फिल्में भी बन रही हैं. ऐसे में ‘तख़्त’ पर अभी काम करने के बारे में करन जौहर सोच भी नहीं रहे हैं.
राजनीतिक परिस्थितियां भी नहीं हैं सही
राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने बताया कि तख्त मुगल इतिहास पर आधारित है. वर्तमान राजनीतिक माहौल फिल्म के विपरीत है. ऐसी परिस्थियों में ये फिल्म नहीं बनाई जा सकती है और यही वो वजह है कि करन अभी कोई जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: Chhod denge Teaser Out: बंजारन बन Nora Fatehi ने लगाई आग, पहले कभी नहीं लगीं इतनी हसीन