‘हसीन दिलरुबा’ के लिए पहली पसंद नहीं थी तापसी पन्नू, ऐक्ट्रेस ने कहा- कैंडी की तरह हाथ में आई फिल्म

478
‘हसीन दिलरुबा’ के लिए पहली पसंद नहीं थी तापसी पन्नू, ऐक्ट्रेस ने कहा- कैंडी की तरह हाथ में आई फिल्म

‘हसीन दिलरुबा’ के लिए पहली पसंद नहीं थी तापसी पन्नू, ऐक्ट्रेस ने कहा- कैंडी की तरह हाथ में आई फिल्म

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की मिस्ट्री थ्रिलर ‘हसीन दिलरुबा’ (Haseen Dillruba) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया है। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तापसी पन्नू ने खुलासा किया है कि वह इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थीं। ऐक्ट्रेस का दावा है कि सभी विकल्प समाप्त होने के बाद फिल्म उनके पास आई।

तापसी पन्नू ने कहा, ‘फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ जिस दिन मैंने राइटर कनिका ढिल्लों से मूल विचार सुना, उसी दिन मुझे ये बहुत अच्छा लगा था। दुर्भाग्य से मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और आखिरकार यह मेरे पास आई। क्योंकि उनके विकल्प समाप्त हो गए थे।’ तापसी पन्नू फिल्म को एक ऐक्टर के हाथ में कैंडी कहती हैं।

तापसी पन्नू ने कहा, ‘पुरानी कहावत है कि, अगर यह आपके लिए है तो यह आपके पास ही आएगी। यह इस फिल्म पर बिल्कुल फिट बैठती है। यह सिर्फ एक खूबसूरती से लिखित एक कहानी है, इसमें ऐसे अद्भुत पात्र हैं, जो एक ऐक्टर के हाथों में कैंडी के सामान है।’ तापसी ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे इस के साथ अपने लुक और प्रदर्शन के साथ प्रयोग करने का मौका मिला क्योंकि मैं निश्चित रूप से इस तरह के चरित्र के लिए फिट नहीं हूं, और हम सभी को रिस्क लेना पसंद है।’

तापसी पन्‍नू ने Haseen Dillruba Trailer में लूटा मजमा- संबंध मानसिक, शारीरिक तो संभोग है
फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी पन्नू के अलावा विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी हैं। फिल्म एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसका दिल कैद शब्दों की तरह जीने के लिए तरसता है, लेकिन जो खुद को अपने पति की हत्या में उलझा हुआ पाती है। विक्रांत मैसी ने फिल्म को हास्य, विचित्रता, बदला और रोमांस का एक आदर्श मिश्रण बताया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को उतना ही आश्चर्यचकित करेगी, जितना कि पहली बार सुनकर मुझे हैरानी हुई थी। इसकी शूटिंग का एक रोमांचक अनुभव था।’

हर्षवर्धन राणे ‘देश की बेहतरीन प्रतिभाओं’ के साथ एक ही फ्रेम में होने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ‘तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी में एक बात समान है कि आप कभी नहीं समझ सकता है कि वे कब मजाक कर रहे है, कब गंभीर है। मुझे उनके मजाक और बहाने को समझने के लिए हमेशा छोटी छोटी बारीकियों की तलाश करनी पड़ती थी।’

फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर रिलीज, लव ट्रांयगल के बीच दिखा तापसी पन्नू का बोल्ड अंदाज

यह भी पढ़ें: मिथुन राशि वालों को कौन सी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करनी चाहिए?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link