T20 World Cup: विराट कोहली से कितनी अलग है रोहित शर्मा की टीम? जानिए कौन से हुए 5 बड़े बदलाव

69
T20 World Cup: विराट कोहली से कितनी अलग है रोहित शर्मा की टीम? जानिए कौन से हुए 5 बड़े बदलाव


T20 World Cup: विराट कोहली से कितनी अलग है रोहित शर्मा की टीम? जानिए कौन से हुए 5 बड़े बदलाव

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। चोटिल होने के कारण एशिया कप से बाहर रहे फास्ट बोलर जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम में वापसी हुई है। इनके अलावा वर्ल्ड कप टीम में अधिकतर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भाग लिया था। सीनियर फास्ट बोलर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को रिजर्व में रखा गया है। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह पाने में सफल रहे हैं।

2021 की टीम से पांच बदले
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बात टीम में बड़े बदलाव की हुई थी। इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने कई प्रयोग किए। लेकिन आखिर में आगामी टी20 वर्ल्ड कप की जो नई टीम चुनी गई उसमें और पिछले वर्ल्ड कप की टीम सिर्फ पांच प्लेयर्स ही अलग रहे। रविंद्र जडेजा चोट की वजह से मौजूदा टीम में जगह नहीं बना सके। उनकी जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है।

बाहर: ईशान किशन, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा
अंदर: दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल

आवेश और बिश्नोई चूके: वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। बुमराह के पीठ में चोट लगी थी जबकि हर्षल की मांसपेशियों में खिंचाव था। इन दोनों ने नैशनल क्रिकेट अकैडमी में ‘रिहैब (चोट से उबरने की प्रक्रिया)’ किया। बीसीसीआई की मेडिकल टीम के फिट घोषित करने के बाद इनकी टीम में वापसी हुई। इन दोनों की वापसी के कारण आवेश खान और रवि बिश्नोई वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने से चूक गए। बिश्नोई की जगह ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को तरजीह दी गई। बिश्नोई के लिए यह निराशाजनक जरूर है क्योंकि उन्होंने एशिया कप के ‘सुपर-4’ मैच में पाकिस्तान के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। हालांकि उनको रिजर्व कोटे में रखा गया है।

कार्तिक पर भरोसा कायम: एक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लगभग बाहर हो चुके दिनेश कार्तिक ने भी ड्रीम वापसी करते हुए भारत की वर्ल्ड कप टीम में जगह पाई है। हालांकि टीम में पहले विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत भी हैं और देखना होगा कार्तिक का फिनिशिर के तौर पर कैसे इस्तेमाल किया जाता है। रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद सिर्फ ऋषभ ही विशेषज्ञ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में इलेवन में उनकी दावेदारी मजबूत रहेगी।

घरेलू सीरीज में मिलेगा मौका: वर्ल्ड कप से पहले भारत को घरेलू धरती पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी तीन-तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। सिलेक्शन कमिटी ने इन दोनों सीरीज के लिए भी टीम इंडिया की घोषणा की। घरेलू सीरीज के लिए चुनी गई टीम के प्लेयर वर्ल्ड कप टीम में भी हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान फिटनेस और कंडिशनिंग के लिए नैशनल क्रिकेट अकैडमी जाएंगे। इनके उपलब्ध नहीं रहने पर मोहम्मद शमी और दीपक चाहर घरेलू सीरीज के लिए टीम में होंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

रिजर्व: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
Sanju Samson world t20: संजू सैमसन के साथ फिर अन्याय! नाखुश क्रिकेट फैंस पानी पी-पीकर दे रहे BCCI को गालियांWorld T20 team announced: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-हर्षल की वापसीIndian squad analysis for World Cup: न शमी को रखा और न बल्लेबाजी में बदलाव, वर्ल्ड कप सिलेक्शन में भी दोहराई एशिया कप वाली गलती?

वो 11 भारतीय खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप में दिखाएंगे दम



Source link