T20 World cup: बॉल कब निकल गई… गेंद है या बुलेट, मिचेल स्टार्क की रफ्तार से हक्का-बक्का हुए हार्दिक पंड्या h3>
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है। 17 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में वार्म अप मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच मैच कांटे का रहा लेकिन आखिरी ओवरों में मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी से भारत के 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल चमके तो मध्यक्रम में हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी अपने रंग में नजर नहीं आए।
पंड्या बल्लेबाजी में सिर्फ पांच गेंद ही खेल सके और दो रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान वह तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर काफी परेशानी में दिखे। खास तौर से स्टार्क की तेज गति की गेंद उन्हें बिल्कुल समझ में नहीं आई। हार्दिक का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह क्रीज पर मौजूद अपने साथी खिलाड़ी से कह रहे हैं कि, ‘स्टार्क की गेंद कब आई और कब निकल गई मुझे पता ही चला।’
बता दें कि हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट में हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। इस फॉर्मेट में उनका शॉट काफी क्लीन होता है। ऐसे में आईसीसी के इस टूर्नामेंट में उनका चलना काफी अहम होगा। क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए इस विश्व कप में एक फिनिशर की भूमिका में भी नजर आएंगे।
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं हार्दिक पंड्या टीम के लिए गेंदबाजी में भी अहम योगदान देंगे। वह टी20 में लगातार चार ओवरों का स्पेल कर रहे हें। इस तरह वह टीम इंडिया के लिए एक अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका में भी नजर आएंगे।
प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए केएल राहुल ने 33 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 33 गेंद में 50 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 20 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के तीन विकेट के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के नाम भी एक-एक विकेट रहा। वहीं टीम इंडिया अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।
बता दें कि हार्दिक पंड्या टी20 क्रिकेट में हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं। इस फॉर्मेट में उनका शॉट काफी क्लीन होता है। ऐसे में आईसीसी के इस टूर्नामेंट में उनका चलना काफी अहम होगा। क्योंकि वह टीम इंडिया के लिए इस विश्व कप में एक फिनिशर की भूमिका में भी नजर आएंगे।
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं हार्दिक पंड्या टीम के लिए गेंदबाजी में भी अहम योगदान देंगे। वह टी20 में लगातार चार ओवरों का स्पेल कर रहे हें। इस तरह वह टीम इंडिया के लिए एक अतिरिक्त गेंदबाज की भूमिका में भी नजर आएंगे।
प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम का हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत के लिए केएल राहुल ने 33 गेंद में 57 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 33 गेंद में 50 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 20 रनों का योगदान दिया।
इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के तीन विकेट के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल के नाम भी एक-एक विकेट रहा। वहीं टीम इंडिया अपना दूसरा प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।