T20 World Cup : इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई कठिन, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बन सकते हैं राह का रोड़ा

69
T20 World Cup : इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई कठिन, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बन सकते हैं राह का रोड़ा


T20 World Cup : इंग्लैंड से हारकर भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह हुई कठिन, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज बन सकते हैं राह का रोड़ा

ऐप पर पढ़ें

इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप लीग मैच में भारत को 11 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ इंग्लैंड टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल बन गई है। भारत को अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलना है और इस मैच को अगर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम जीतती है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रहेगी। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं महिला टी20 विश्व कप ग्रुप-बी में किस टीम की कैसी स्थिति है और नॉकआउट राउंड में पहुंचने के लिए उन्हें क्या करना होगा।

इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी करीब

भारत को हराकर इंग्लैंड ने जारी टूर्नामेंट में अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखा है। टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, जोकि 21 फरवरी को होना है। अगर इंग्लैंड ये मैच जीतता है तो वह ग्रुप बी में टॉप करते हुए सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं हारने की स्थिति में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा। इंग्लैंड के तीन मैच में 6 अंक हैं और ग्रुप बी में उसका नेट रन रेट (+1.776) सबसे बेहतर है।

भारत के लिए राह हुई मुश्किल

इंग्लैंड से हारकर भारत के सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। उसे अपना अंतिम लीग मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जोकि अपने तीन मुकाबले पहले ही हार गई है। भारत के लिए आयरलैंड को हराना मुश्किल नहीं होगा, अगर भारत जीतता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे। हालांकि भारत का रन रेट तीन मैचों के बाद पाकिस्तान से कम है, ऐसे में उसे पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के मुकाबले के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज एक-एक मुकाबले हार जाएं। भारत के तीन मैचों में 4 अंक हैं। उसका नेट रन रेट +0.205 है, जोकि ग्रुप बी में तीसरा बेस्ट है। 

IND vs AUS : विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद विराट कोहली खुद नितिन मेनन से मिले, गौतम गंभीर अंपायर

पाकिस्तान बिगाड़ सकता है इंग्लैंड और भारत का खेल

पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप में अभी तक दो मुकाबले खेले हैं। उसे अपने आखिरी दो मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं। अगर पाकिस्तान दोनों मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। लेकिन एक भी मैच हारने की स्थिति में वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान के 2 मैच में 2 अंक हैं और उसका नेट रन रेट (+1.542) वेस्टइंडीज और भारत से बेहतर है। 

वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो जैसी स्थिति

वेस्टइंडीज की टीम तीन में से अपने दो मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के करीब है। उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी कठिन है। उसे उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान और भारत अपने बचे हुए मुकाबलों में बुरी तरह से हारें और वह अपना अंतिम मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीते, तो ऐसी स्थिति में उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है।

IND vs AUS : दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की 5 बड़ी बातें, ऑस्ट्रेलिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत पर बनाई

आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर

आयरलैंड की टीम लगातार तीन मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उसे पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से हार मिली है। 

वहीं टी20 विश्व कप 2023 के ग्रप ए की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने शुरुआती तीन मैचों जीतकर बेहतर नेट रन रेट के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। दूसरे स्थान के लिए श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर है। बांग्लादेश भी तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। 



Source link