Brain tumour के खतरे को कम करने के लिए इन लक्षणों पहचाने

2275

ब्रेन ट्यूमर कितनी गंभीर बीमारी है, इसको बताने की जरूरत नहीं है। अगर वक़्त रहते इसके लक्षणों का पता नहीं चला तो यह एक घातक रूप ले सकती है , जिसका अंदाजा लगना भी अत्यंत मुश्किल है। ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग देखा जा सकता है। अगर ब्रेन ट्यूमर के सामान्य लक्षण के बारे में बात करे तो वो है तेज सिरदर्द होना है, ये दर्द ज्यादातर सुबह के समय महसूस होता है। इसके अलावा लोगों को अलग-अलग तरह के दौरे भी पड़ सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर होने पर मांसपेशियों में ऐंठन होने की भी लक्षण होते है।

इन अलग-अलग दौरे की वजह से शरीर के हिस्सों पर नियंत्रण खोने लगता है। दौरे की वजह से शरीर में कमजोरी, सुस्ती, दुविधा में रहना और सुन्न पड़ने जैसी समस्या आने लगती है। 30 सेकेंड तक सांस ना आने की समस्या आ सकती है और त्वचा का रंग नीला, बैंगनी, भूरा, सफेद या हरे रंग का पड़ सकता है. दौरे की वजह से शरीर में कमजोरी, सुस्ती, जैसी समस्या महसूस होती है।आपको यह भी बताना चाहेंगे की इस घातक बीमारी में व्यक्ति का जी मचलाने या उल्टी होने की समस्या भी होती है। इसके अलावा नींद में दिक्कत और सही से ना चल पाने की भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखने पर कैसे पता चलेगा कि कौन संक्रमित है?

साथ ही आपकी अधिक जानकारी के लिए यह बता दे की इस बीमारी में शरीर के एक तरफ स्पर्श या दबाव, हाथ या पैर की कमजोरी की या शरीर के बाएं और दाएं हिस्से को लेकर भ्रम की स्थिति भी ट्यूमर के अंतर्गत आता है। इस घातक बीमारी के बारे में जितना जल्दी पता चले उतना ही इसके इलाज और ट्रीटमेंट में सहूलियत मिलती है।