Sushmita Sen-Lalit Modi: सुष्मिता सेन और ललित मोदी, दोनों का है दिल्ली से खास कनेक्शन, देखिए…
Sushmita Sen-Lalit Modi: आईपीएल के पूर्व चैयरमेन ललित मोदी और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के बीच डेंटिग की खबरें आते ही गुरुवार को सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। दिल्ली वाले तो इनके रिलेशनशिप को जानने को लेकर अतिरिक्त रूप से उत्साहित दिखे। इसकी वजह समझ आती है। आखिर दोनों ही दिल्ली वाले हैं। अगर बात सुष्मिता सेन से शुरू करें तो सबको पता है कि वह वसंत कुंज के मिडल क्लास परिवार से आती हैं।
दोनों का साउथ दिल्ली से कनेक्शन
सुष्मिता सेन के पिता एयरफोर्स में काम करते थे। उन्होंने लोदी रोड के एयरफोर्स स्कूल में पढ़ाई की थी। सुष्मिता सेन का परिवार राजौरी गार्डन, धौला कुआं और जनकपुरी में भी रहा है। सुष्मिता सेन 1994 में जब मिस यूनिवर्स बनी थीं, तब उसका परिवार वसंत कुंज में ही रहता था। ललित मोदी का संबंध मोदी उद्योग समूह से है। उनके दादा सेठ गुजरमल मोदी ने मोदी उद्योग समूह की नींव रखी थी। वे गुजरमल मोदी के सबसे बड़े पुत्र कृष्ण कुमार मोदी के पहले पुत्र हैं। वे बचपन में साउथ दिल्ली के महारानी बाग में रहते थे। हालांकि उनका मोदी नगर आना-जाना लगा रहा।
वसंत कुंज में सुष्मिता सेन
ललित मोदी और सुष्मिता सेन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही वसंत कुंज में सुष्मिता सेन के कुछ पड़ोसियों को उनके बचपन के दिन याद आने लाजिमी थे। सुष्मिता सेन जब मिस यूनिवर्स बनी थी तो उनके घर के आगे लोग खड़े हो जाते थे उनका दीदार करने के लिए। सुष्मिता सेन के परिवार को वसंत कुंज के दिनों से जानने वाले राजधानी के बंग समाज के मशहूर नाम दिलीप बोस ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही सुष्मिता बहुत समझदार लड़की थी। वह दुर्गा पूजा के मौके पर दिल्ली जरूर आती रहीं। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद मुंबई का रुख कर लिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह मुंबई में दिल्ली की सर्दी को मिस करती है। हालांकि अब यहां 1990 के दशक की दिल्ली कहीं-कहीं ही मिलती है। जब तक वह यहां पर थीं, तब दिल्ली में मेट्रो या मॉल नहीं थे। दिल्ली में रहते हुए वह अपनी मम्मी के साथ शॉपिंग के लिए वसंत विहार मार्केट, करोल बाग या सरोजिनी नगर जाती थीं। सुष्मिता सेन चाणक्यपुरी के नरूला में भी जाना पसंद करती थीं।
कौन थी ललित मोदी की पहली पत्नी
ललित मोदी के बारे में कहा जाता है कि जब उन्होंने पहले से विवाहित एक महिला से विवाह किया तो उनके पिता कृष्ण कुमार मोदी को गहरा सदमा लगा। एक परंपरावादी मारवाड़ी परिवार से संबंध रखने वाले मोदी परिवार को यह स्वीकार नहीं हुआ कि उनका पुत्र पहले से शादीशुदा महिला को मोदी खानदान की बहू बनाकर ले आए। ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। बहरहाल, कृष्ण कुमार मोदी ने अपने पिता गुजरमल मोदी की 1974 में मृत्यु के बाद मोदी उद्योग समूह को संभाला। हालांकि आगे चलकर उसमें भी बंटवारा हो गया। कृष्ण कुमार मोदी की 2019 में मृत्यु के बाद उनके समूह की कंपनियों को उनके छोटे पुत्र समीर और पुत्री चारू मोदी संभालते हैं।
दोनों का साउथ दिल्ली से कनेक्शन
सुष्मिता सेन के पिता एयरफोर्स में काम करते थे। उन्होंने लोदी रोड के एयरफोर्स स्कूल में पढ़ाई की थी। सुष्मिता सेन का परिवार राजौरी गार्डन, धौला कुआं और जनकपुरी में भी रहा है। सुष्मिता सेन 1994 में जब मिस यूनिवर्स बनी थीं, तब उसका परिवार वसंत कुंज में ही रहता था। ललित मोदी का संबंध मोदी उद्योग समूह से है। उनके दादा सेठ गुजरमल मोदी ने मोदी उद्योग समूह की नींव रखी थी। वे गुजरमल मोदी के सबसे बड़े पुत्र कृष्ण कुमार मोदी के पहले पुत्र हैं। वे बचपन में साउथ दिल्ली के महारानी बाग में रहते थे। हालांकि उनका मोदी नगर आना-जाना लगा रहा।
वसंत कुंज में सुष्मिता सेन
ललित मोदी और सुष्मिता सेन की फोटो सोशल मीडिया में वायरल होते ही वसंत कुंज में सुष्मिता सेन के कुछ पड़ोसियों को उनके बचपन के दिन याद आने लाजिमी थे। सुष्मिता सेन जब मिस यूनिवर्स बनी थी तो उनके घर के आगे लोग खड़े हो जाते थे उनका दीदार करने के लिए। सुष्मिता सेन के परिवार को वसंत कुंज के दिनों से जानने वाले राजधानी के बंग समाज के मशहूर नाम दिलीप बोस ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही सुष्मिता बहुत समझदार लड़की थी। वह दुर्गा पूजा के मौके पर दिल्ली जरूर आती रहीं। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद मुंबई का रुख कर लिया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह मुंबई में दिल्ली की सर्दी को मिस करती है। हालांकि अब यहां 1990 के दशक की दिल्ली कहीं-कहीं ही मिलती है। जब तक वह यहां पर थीं, तब दिल्ली में मेट्रो या मॉल नहीं थे। दिल्ली में रहते हुए वह अपनी मम्मी के साथ शॉपिंग के लिए वसंत विहार मार्केट, करोल बाग या सरोजिनी नगर जाती थीं। सुष्मिता सेन चाणक्यपुरी के नरूला में भी जाना पसंद करती थीं।
कौन थी ललित मोदी की पहली पत्नी
ललित मोदी के बारे में कहा जाता है कि जब उन्होंने पहले से विवाहित एक महिला से विवाह किया तो उनके पिता कृष्ण कुमार मोदी को गहरा सदमा लगा। एक परंपरावादी मारवाड़ी परिवार से संबंध रखने वाले मोदी परिवार को यह स्वीकार नहीं हुआ कि उनका पुत्र पहले से शादीशुदा महिला को मोदी खानदान की बहू बनाकर ले आए। ललित मोदी की पहली पत्नी मीनल का कुछ साल पहले निधन हो चुका है। बहरहाल, कृष्ण कुमार मोदी ने अपने पिता गुजरमल मोदी की 1974 में मृत्यु के बाद मोदी उद्योग समूह को संभाला। हालांकि आगे चलकर उसमें भी बंटवारा हो गया। कृष्ण कुमार मोदी की 2019 में मृत्यु के बाद उनके समूह की कंपनियों को उनके छोटे पुत्र समीर और पुत्री चारू मोदी संभालते हैं।