Sushant Singh Rajput के फैंस ने लगाई विकिपीडिया की क्लास, फाउंडर को मांगनी पड़ी माफी

324
Sushant Singh Rajput के फैंस ने लगाई विकिपीडिया की क्लास, फाउंडर को मांगनी पड़ी माफी


Sushant Singh Rajput के फैंस ने लगाई विकिपीडिया की क्लास, फाउंडर को मांगनी पड़ी माफी

 

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत को 11 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं. लेकिन अब तक उनके फैंस उनके लिए भुला नहीं पा रहे हैं. मुंबई से पटना तक मामले की सीबीआई जांच की मांग उठी, फिर काफी हंगामे के बाद जांच शुरू भी हुई जो अब तक चल रही है. सुशांत की मौत की गुत्थी का फैसला कोर्ट ने नहीं किया है. लेकिन विकीवीडिया पर सुशांत की मौत की वजह को आत्महत्या बताया गया है, इस जानकारी को पढ़ते ही सुशांत के फैंस को गुस्सा आ गया. ट्विटर पर #wikipediasushantwaskilled ट्रेंड करने लगा. यह मामला इतना बढ़ गया कि विकिपीडिया के फाउंडर मांफी मांगने पर मजूबर हो गए. 

क्या है मामला 

दरअसल, सुशांत सिंह के फैंस ने जब देखा कि विकिपीडिया पर एक्ट्रेस की मौत की वजह सुसाइड बताई गई है. तब उनका प्यार एक बार फिर अपने फेवरेट एक्टर के लिए सामने आया. इस मामले पर सोशल मीडिया पर विकिपीडिया के खिलाफ एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा. लोगों ने ये गलत जानकारी देने के लिए विकिपीडिया की क्लास लगा दी. ट्विटर पर ‘विकिपीडिया सुशांत को मारा गया था’ (Wikipedia Sushant Was Killed) ट्रेंड करने लगा.

क्या बोले फैंस

सुशांत के फैंस लगातार विकिपीडिया से अपनी वेबसाइट पर सुशांत की मौत की वजह को लेकर बदलवाव करने की मांग कर रहे हैं. यहां कुछ यूजर्स का कहना है कि विकिपीडिया पर सुशांत की मौत को लेकर दिया गया डिस्क्रिप्शन अधूरा है. इस केस की जांच तक अभी अधूरी है और सीबीआई के हाथ में हैं.

 

 

क्या बोले विकिपीडिया के फांउडर

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विकिपीडया के फाउंडर जिमी वेल्स (Jimmy Wales) ने तुरंत अपना पक्ष रखा और माफी मांगी. उन्होंने एक ट्वीट करके अपनी बात रखते हुए कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के प्रिय प्रशंसक विकिपीडिया विश्वसनीय सूत्रों पर आधारित है. ट्विटर अभियान पर आधारित नहीं है.’ 

फिर फैन ने दिया ऐसा जवाब

इस माफी के बाद मामला खत्म नहीं हुआ, बल्कि एक फैन ने इस ट्वीट का जोरदार जवाब भी दिया. इस फैन ने जिमी वेल्स (Jimmy Wales) से  उनके विश्वसनीय सूत्रों की जानकारी मांग डाली और कहा ‘क्या आप विश्वसनीय सूत्र उल्लेखित कर सकते हैं. जैसे कि सुशांत के जिम प्रशिक्षक, परिवार और दोस्त विश्वसनीय सूत्र होने चाहिए या पुलिस, जिनकी जांच सवालों के घेरे में रही. हम उन सूत्रों के बारे में जानना चाहते हैं, जिनकी जानकारी के आधार पर आप इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं.’

 

फिर आया फाउंडर का ट्वीट 

यह विवाद यहीं नहीं थमा, ब्लकि दोबारा जिमी वेल्स ने इसका जवाब दिया और लिखा, ‘हमेशा की तरह सूत्र लेख के साथ जोड़ा गया है. मैं फिर दोहराता हूं कि ट्विटर अभियान आगे बढ़ने का उचित तरीका नहीं है. ज्यादा जानने और मददगार तरीके से भाग लेने के लिए मेरे द्वारा दी गई लिंक का इस्तेमाल करें.’

मिला मुहतोड़ जवाब 

एक बार फिर सुशांत सिंह राजपूत के फैन ने जिमी को करारा जवाब दिया और कहा, ‘सर अगर ट्विटर कैंपेन जरूरी नहीं होते तो आप इस बारे में ट्वीट करने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ सेकंड की फीस नहीं छोड़ते. जरा सोचिए.’ 

इसे भी पढ़ें:  Urvashi Rautela ने बेडरूम में बाथरोब पहनकर दिए दिलकश पोज, SEE PHOTOS

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link