Sushant Singh Rajput के पिता KK Singh हॉस्पिटल में भर्ती, हार्ट की है प्रॉब्लम

230
Sushant Singh Rajput के पिता KK Singh हॉस्पिटल में भर्ती, हार्ट की है प्रॉब्लम


नई दिल्‍ली: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के पिता के.के.सिंह (K.K.Singh) फरीदाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं. खबरों के मुताबिक सिंह को दिल की बीमारी है. कुछ समस्‍या होने के बाद उन्‍हें हॉस्पिटल ले जाया गया है. बेटियों के साथ के.के.सिंह की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है. 

ट्विटर यूजर ने पोस्‍ट की फोटो 
Paparazzo Viral Bhayani ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा है, ‘#sushantsinghrajput के पिता के दिल में कुछ समस्‍या के चलते एशियन हॉस्पिटल फरीबाद में हैं. कृपया उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करें.’ 

इस बीच सौम्यदिप्ता नाम के एक ट्विटर यूजर (Twitter user) ने अपने ट्विटर पेज पर एक फोटो पोस्ट की और सुशांत की मौत के मामले को बंद करने की भी मांग की. उन्होंने लिखा, ‘सुशांत के पिता पटना में दर्ज एफआईआर में मुख्य शिकायतकर्ता हैं और उन्‍हीं दस्तावेज के आधार पर CBI ने मामला दर्ज किया है. उन्‍हें दिल में समस्‍या हुई है और वे अस्पताल में भर्ती हैं. उनका तनाव बढ़ रहा है. सीबीआई को जल्द ही निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए.’ 

ये भी पढ़ें: Ankita Lokhande ने विक्की जैन संग मनाया जन्मदिन, Sushant की बहन ने दिया ऐसा रिएक्शन

जुलाई में दर्ज कराई थी एफआईआर 
सुशांत के पिता के.के.सिंह ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ जुलाई में पटना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. राजीव नगर पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र रविदास ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने इन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अपनी शिकायत में सुशांत के पिता ने कहा है, ‘मेरा बेटा मई 2019 तक बॉलीवुड में बहुत अच्छा काम कर रहा था. तभी रिया चक्रवर्ती नाम की एक लड़की और उसके परिवार के सदस्य और अन्य लोग उसके संपर्क में आए ताकि वे उसके संपर्कों का उपयोग करके फिल्‍म इण्‍डस्‍ट्री में करियर बना सकें.’ 





Source link