नई दिल्ली: श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई, दिवंगत बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के प्रशंसकों से उनकी बीती जिंदगी का जश्न मनाने और 21 जनवरी को उनका जन्मदिन प्यार बांटकर मनाने का आग्रह किया है.
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने बुधवार को लिखा, ‘हमें भाई का जन्मदिन 21 जनवरी को कैसे मनाना चाहिए .. कोई सुझाव ..हैशटैगसुशांतबर्थडेसेलिब्रेशन.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं उसके गानों पर और लोगों द्वारा डांस कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए देखना पसंद करूंगी. आइए, उसके जीवन का जश्न मनाएं और प्यार और आनंद फैलाने में मदद करें, #SushantBithdayCelebration.’
And I would love to see more people performing on his songs and posting it on social media. Let’s celebrate his life and help spread love and joy. #SushantBirthdayCelebration
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) January 13, 2021
श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जन्मदिन पर 3 लोगों की नि:स्वार्थ रूप से मदद करना और उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना कैसा रहेगा. हम उसके जन्मदिन पर 15 मिनट का ग्लोबल मेडिटेशन सेशन भी कर सकते हैं.’
How about selflessly helping 3 people on Sushant’s Birthday and Praying for his Soul. We can even have 15 mins Global Meditation Session organized on his Birthday. #SushantBithdayCelebration
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) January 13, 2021
सुशांत 14 जून को अपने मुंबई के फ्लैट में मृत पाए गए थे.
इससे पहले बुधवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की कैलिफोर्निया में रहने वाली बहन ने सुशांत द्वारा लिखा गया एक नोट को साझा किया था, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने जीवन के 30 साल बिताने के बाद गलत खेल को चुना.
पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘भाई का लिखा, कितनी गहरी सोच.’
सुशांत ने अपने नोट में लिखा था, ‘मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन के 30 साल बिताए, पहले 30 साल कुछ बनने की कोशिश करने में बिताए. मैं चीजों में अच्छा बनना चाहता था, मैं टेनिस और स्कूल में और ग्रेड में अच्छा बनना चाहता था. और जो कुछ भी, मैंने उस नजरिए से देखा था, उसके हिसाब से मैं ठीक नहीं हूं, लेकिन अगर मैं चीजों में अच्छा हूं .. मुझे अहसास हुआ कि मैंने गलत खेल चुना, क्योंकि खेल तो इस बारे में पता लगाने का था कि मेरे पास पहले से क्या है.’