Suryakumar Yadav: बल्ला है कि बंदूक की नाल, मैदान पर सिर्फ हवाई फायरिंग ही करता है, नाम भी है SKY

150
Suryakumar Yadav: बल्ला है कि बंदूक की नाल, मैदान पर सिर्फ हवाई फायरिंग ही करता है, नाम भी है SKY


Suryakumar Yadav: बल्ला है कि बंदूक की नाल, मैदान पर सिर्फ हवाई फायरिंग ही करता है, नाम भी है SKY

नई दिल्ली: हुक, पुल, स्विच, ड्राइव, स्कूप, ब्ला-ब्ला-ब्ला… क्रिकेट की किताब में जितने शॉट्स हैं उससे कहीं अधिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से निकल रहे हैं। वह मैदान पर आते ही टॉप गियर लगा देते हैं। यही वजह है कि दुनियाभर के दिग्गज उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे खतरनाक बल्लेबाज मान रहे हैं। दूसरी ओर, गेंदबाजों की सांसे भी अटकी होंगी। ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जिस अंदाज में धुनाई की है, वह वाकई खौफनाक है।

रबाड़ा और नॉर्त्जे तूफान में उड़े
कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्त्जे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं। उन्हें चौके-छक्के उड़ाना मुश्किल माना जाता है, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने आते ही विध्वंसक शुरुआत की और बता दे कि उन्हें रोकना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है। आउट भी हुए तो वह रन आउट। इस दौरान आकाश चोपड़ा और रवि शास्त्री भी उनकी तकनीक की तारीफ करते दिखे।

सूर्या की आग में झुलस रहे हैं गेंदबाज
आकाश चोपड़ा ने कहा कि सूर्या अब गेंदबाजों से आउट नहीं होंगे। यह अच्छा हुआ कि वह रन आउट हुए वर्ना मैच में भारत का स्कोर 250 रनों के पार पहुंच जाता। यह कहना गलत नहीं होगा कि सूर्या की गर्मी से किसी भी देश के और किसी भी प्रकार के बॉलर आजकल ‘झुलस’ जा रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया के नए मिस्टर ‘360 डिग्री’ सूर्यकुमार यादव का प्रचंड फॉर्म जारी है और टी20 फॉर्मेट में उनके आगे किसी नामचीन बॉलर्स की भी एक रत्ती नहीं चल रही है।

पहले मैच में भी जड़ी थी फिफ्टी
तिरुवनंतपुरम में बनाए नाबाद 50 रन के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इस बार 277 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और साउथ अफ्रीका की पेस बोलिंग की कमर तोड़ दी। विराट कोहली (49* रन, 28 गेंद, 7 फोर, 1 सिक्स) का उन्हें खूब साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 40 गेंदों में 102 रन जड़ दिए। भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे का आलम यह रहा कि उन्होंने अंतिम पांच ओवर्स में 82 रन कूट दिए। दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों में 17* रन जोड़े। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपना टॉप स्कोर बनाया।

इस दौरान कई रिकॉर्ड भी उनके नाम हुए। वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के मामले में विराट कोहली और केएल राहुल के बाद तीसरे भारतीय बने। दूसरी ओर, इस वर्ष 50 से ज्यादा छक्का लगा चुके हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनका स्ट्राइक रेट 200 के आस-पास है, जो उनकी विध्वंसक बैटिंग को बता रहा।
Ind vs Sa: रोहित शर्मा की नाक से निकला खून, छोड़ना पड़ा मैदान, आखिर कप्तान को हुआ क्या था?Yusuf Johnson Fight: युसूफ पठान और मिशेल जॉनसन में भयंकर बवाल, ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने मारा धक्का, वीडिया वायरलVirat Kohli Ind vs Sa: अपने नहीं टीम के लिए खेलते हैं विराट कोहली, वीडियो देखकर मन में उनके लिए बढ़ जाएगी इज्जत



Source link