Surveen Chawla ने सुनाया अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस, बोलीं- ‘वो मेरी जांघें और क्लीवेज…’
नई दिल्ली: ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) जैसी फेमस वेबसीरीज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का स्याह चेहरा एक बार फिर सबके सामने ला दिया है. सुरवीन ने अपने कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं जिन्हें सुनने के बाद एक बार फिर बॉलीवुड की ग्लैमरस नजर आने वाली दुनिया काफी भद्दी साबित हो रही है. यह पहली बार नहीं है जब किसी एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई हो, वहीं अब एक बार फिर सुरवीन के बयान ने बॉलीवुड इंडस्टी में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.
बीते सालों में कई बार उठे सवाल
हालांकि बीते सालों में कई बड़ी एक्ट्रेस जैसे कंगना रनौत, राधिका आप्टे, टिस्का चोपड़ा आदि ने स्वीकार किया है कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है और उन्होंने अपने अनुभव शेयर किए. दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने हाल ही में आटोबायोग्राफी ‘सच कहू तो’ का विमोचन किया है, इस दौरान उन्होंने कई ऐसे खुलासे कि अब एक बार फिर वे सारी बातें दोबारा सामने आ चुकी हैं जो नीना के अनुभवों पर सच्चाई की मुहर लगाती हैं.
रात बिताना चाहता था फिल्ममेकर
नीना ने अपनी किताब में लिखा है कि गर्भावस्था के दिनों में उन्होंने अपने भयानक कास्टिंग काउच का सामना किया था. नीना ने बताया कि फिल्ममेकर उनके साथ रात बिताना चाहता था. अब हम आपको एक्ट्रेस सुरवीन चावला के संग हुए कास्टिंग काउच के अनुभव को सुनाने जा रहे हैं.
सुरवीन के संग तीन बार हुआ ऐसा
साल 2019 में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में, ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) स्टार सुरवीन चावला (Surveen Chawla) ने कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मुझे तीन बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा. एक समय था जब मुझे एक फिल्ममेकर के साथ जाने के लिए कहा गया था. एक रोल के लिए निर्देशक ने मुझे कहा गया था ‘मैं आपके शरीर के अंगों के हर इंच को जानना चाहता हूं. मैंने तब से ऐसे लोगों को अनदेखा करना शुरू कर दिया.’
साउथ इंडस्ट्री में भी मिला ऐसा अनुभव
उन्होंने आगे कहा, ‘यह दक्षिण में एक और हास्यास्पद रूप से बड़ा निर्देशक था, एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक. मेरा वहां बहुत लंबा ऑडिशन था, यह लगभग एक शिफ्ट तक चला. मुझे विभिन्न चीजें करनी थीं जैसे- एक मोनोलॉग या कुछ अचानक कहना. मैं थोड़ी बीमार थी और मैं ऑडिशन के बाद लौट आई. तब निर्देशक ने अचानक मुंबई आने की बात कही, मुझे यह बहुत डरावना लगा और मैंने कहा ‘नहीं, धन्यवाद’.
दूसरे से कराई थी बात
सुरवीन ने बताया कि उस निर्देशक को हिंदी या अंग्रेजी नहीं आती थी वह सिर्फ तमिल बोल सकता था, उसने किसी और कॉल पर बात कराई. उस व्यक्ति ने मुझसे फोन पर कहा कि ‘सर को आपको करीब से जानना चाहते हैं, क्योंकि एक फिल्म बनाने के लिए लंबा समय साथ बिताना होगा.’ मैंने बड़ी मासूमियत से उनसे पूछा ‘क्या?’ तो, उन्होंने कहा ‘बस यह फिल्म तक चलेगा; तब आप कर सकती हैं.’ मुझे अभी भी मेरे शब्द याद हैं। मैंने उनसे कहा कि आप गलत दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं अगर सर को लगता है कि मैं प्रतिभाशाली नहीं हूं तो मैं उनकी फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं हूं लेकिन मैं खुद को बदल नहीं सकती. और वह फिल्म भी नहीं हुई.
क्लीवेज देखना चाहता था फिल्ममेकर
हिंदी फिल्म उद्योग में कास्टिंग काउच के अनुभवों के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘यह काफी हाल ही में हुआ, पिछले साल से पिछले साल. मुझे एक कार्यालय से बाहर निकलना पड़ा क्योंकि किसी ने ऐसा करने के लिए उकसाया. सुरवीन ने कहा, ‘एक फिल्म निर्माता यह देखना चाहता था कि मेरी क्लीवेज कैसी दिखती है और वह यह देखना चाहता है कि मेरी जांघें कैसी दिखती हैं. हां इस तरह की चीजें सच में होती हैं.’
यह भी पढ़ें: क्या राष्ट्रगान किसी राजनीतिक पार्टी के ध्वज के सम्मुख या सम्मान में गाया जा सकता है?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.