दिल्ली के नेताओं और सांसदों को मिलने वाली मुफ्त बिजली जानकर हैरानी होगी ! ( You will be surprised to know the free electricity available to the leaders and MPs of Delhi ! )
भारत एक लोकतांत्रिक देश है. जहां पर सत्ता की चाबी जनता के हाथ में है. जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करती है. राजनीति को समाजसेवा के तौर पर प्रचारित किया जाता है. लेकिन सच्चाई किसी से छूपी हुई नहीं है. एक-आध नेता को छोड़कर सभी को अपना घर भरने से फूर्सत नहीं मिलती है. आम जनता के हिस्से में अगर कुछ आता है, तो वह सिर्फ और सिर्फ चुनावी वादे हैं. इसी कारण लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं कि हमने जीन नेताओं को हमारी मद्द के लिए चुनकर भेजा है, वे आखिर इसका कितना जायज और कितना नाजायज फायदा उठाते हैं. इसी तरह का एक सवाल जो काफी चर्चा में है कि दिल्ली के नेताओं और सांसदों को कितनी बिजली मुफ्त मिलती है. अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल है, तो इस पोस्ट में इसी सवाल का जवाब जानते हैं.
दिल्ली के नेताओं और सांसदों को मिलने वाली मुफ्त बिजली –
वैसे तो चुने हुए नेताओं को जनता के पैसे से काफी सुविधाएं मिलती है. इनमें से ही एक सुविधा मुफ्त बिजली की भी है. अगर दिल्ली की बात करें, तो नेताओं को 4000 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त मिलती है. अगर इतने यूनिट बिजली का ये प्रति माह प्रय़ोग करते हैं, तो इनको बिजली का बिल नहीं देना होता है. आमतौर पर गरीब लोग मुश्किल से महिने में 200 यूनिट बिजली ही प्रयोग करते हैं.
कहां से आई सांसदों के मुफ्त बिजली की बात-
दरअसल, दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से एक इंटरव्यू के दौरान सवाल पूछा गया कि आप गरीब लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देते हैं. क्या इस तरह की राजनीति सही होगी. इस सवाल का जवाब देते हुए अरंविंद केजरीवाल ने बताया कि जब नेता प्रति माह 4000 यूनिट तक बिजली मुफ्त में प्रय़ोग करते हैं, तो फिर आम जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने में किसी को क्या परेशानी होनी चाहिएं.
यह भी पढ़ें: क्या UP से दिल्ली में शराब लाना गैरकानूनी है ?
हालांकि सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के सभी राज्यों में जनता द्वारा चुने गए नेताओं को काफी सुविधाएं मिलती हैं. इसी कारण वर्तमान समय में राजनीति को एक अच्छे करियर के तौर पर देखा जाता है ना कि समाज सेवा के नजरिये से. आमतौर पर कहा भी जाता है कि सिर्फ एक राजनेता ही ऐसा होता है, जो चहाता है कि उसका बेटा भी आगे राजनीति में ही आएं.इन सब सुविधाओं और राजनीति के कारण ही आम लोगों का भरोसा नेताओं से उठता जा रहा है तथा राजनीति का स्तर भी गिरता जा रहा है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.