बृहन मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दिसंबर 2016 में एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. जिसके तहत शहर में 12 डायलसिस यूनिट और 199 डायलसिस मशीन लगाने थे, जो पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत महीने में 10 हजार से ज्यादा लोगों के लिए काम कर सकें.
बृहन मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को बांद्रा में रियायती दरों पर डायलसिस यूनिट्स नहीं लगाने के लिए ‘कारण बताओ नोटिस’ दिया है. इसके अलावा, बीएमसी ने भी सलमान खान के एनजीओ को ब्लैकलिस्टिंग किए जाने की चेतावनी दी है. बृहन मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने दिसंबर 2016 में एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी. जिसके तहत शहर में 12 डायलसिस यूनिट और 199 डायलसिस मशीन लगाने थे, जो पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत महीने में 10 हजार से ज्यादा लोगों के लिए काम कर सकें. इस प्रपोजल के तहत बीएमसी एनजीओ को जमीन उपबल्ध कराने वाला था जो कि लोगों के रिक्रूटमेंट और स्टाफ की मेनटेनेंस की जिम्मेदारी संभालता. सलमान खान का एनजीओ पाली हिल के सेंट जॉन्स रोड पर स्थित अलाइड कॉर्पोरेटिव सोसाइटी में 24 मशीने लगाने वाला था जिसमें यह नाकाम रहा.
स्वास्थ्य विभाग के एडिश्नल म्युनिसिपल कमिश्नर इदेज कुंदन ने मुंबई मिरर को बताया कि बीइंग ह्यूमन को नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि बीइंग ह्यूमन को बांद्रा (पश्चिम) में प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए सभी जरूरी अनुमतियां दे दी गई थीं. सभी बैंक गारंटी भी इसके लिए जारी की जा चुकी थीं. कुंदन ने बताया- क्योंकि प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया गया हमने उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया और चेतावनी दी है कि उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. उधर बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के प्रतिनिदि लॉरेट लूइस ने कहा- बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की कुछ जरूरी मांगें होती है जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाना था. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी तरह का MoU साइन नहीं किया गया था. उधर यदि सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म टाइगर जिंदा है कि बॉक्स ऑफिस पर खासी कामयाब रही है और वह इस वक्त फिल्म रेस-3 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. फिल्म इस साल (2018 ) के अंत तक रिलीज हो सकती है.