Superhit Jodi Back on Tv: सालों बाद टीवी पर लौट रही सबसे हिट जोड़ी, खतरे में हैं अनुज और अनुपमा! h3>
Superhit Jodi Back on Tv: ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) सीरियल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस सीरियल की ना केवल कहानी लोगों को पसंद आई बल्कि इस शो के दो किरदार इतने ज्यादा मशहूर हो गए कि मानों वो लोगों के घर का ही हिस्सा बन गए. ये दोनों किरदार सिमर और प्रेम हैं. लंबे वक्त से इन दोनों किरदारों को निभाने वाले एक्टर टीवी की दुनिया से गायब हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीवी के समर और प्रेम एक साथ फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की वापसी
सिमर का रोल निभाने वाली दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और प्रेम का किरदार निभाने वाले शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो से हिट हुई ये जोड़ी अब लंबे वक्त बात टीवी की दुनिया में फिर से वापसी करने को तैयार हैं. ऐसे में ये खबर इन दोनों के फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर जरूर ले आएगी.
इस शो में करेंगे वापसी
हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबिक टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका और शोएब इब्राहिम जल्द ही अपने ब्लॉग को टीवी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस शो के टीवी पर आने के बाद इन सितारों के फैंस को यूट्यूब पर ब्लॉग देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बात का खुलासा दीपिका और शोएब ने खुद किया.
एपिसोड के तौर पर आएगा शो
दीपिका (Dipika Kakar) और शोएब ने कहा कि ‘बहुत से लोग ब्लॉग नहीं देख पाते हैं. सबके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. हम खुद ही हैरान थे जब क्यू टीवी के मेकर्स ने हमें ये ऑफर भेजा. पहले हमने मना कर दिया था लेकिन अब अपना फैसला बदल लिया है. हमारे ब्लॉग एपिसोड के तौर पर ऑनएयर किए जाएंगे.’ ऐसे में इतना तो तय है कि इस सुपरहिट जोड़ी के टीवी पर लौटते ही अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की बादशाहत को खतरा जरूर हो सकता है.
बेहद हिट हैं इनके ब्लॉग्स
ना केवल ऑन स्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के ब्लॉग काफी हिट हैं. ये दोनों इन ब्लॉग्स में अपने लाइफस्टाइल के अलावा अपने परिवार से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात फैंस के साथ शेयर करते हैं. जिसे फैंस भी काफी दिलचस्पी के साथ देखते हैं.
यह भी पढ़ें- Tara Sutaria in Fashion Week: रैंप पर बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंचीं तारा सुतारिया, हद से ज्यादा लगीं हॉट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Superhit Jodi Back on Tv: ‘ससुराल सिमर का’ (Sasural Simar Ka) सीरियल ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस सीरियल की ना केवल कहानी लोगों को पसंद आई बल्कि इस शो के दो किरदार इतने ज्यादा मशहूर हो गए कि मानों वो लोगों के घर का ही हिस्सा बन गए. ये दोनों किरदार सिमर और प्रेम हैं. लंबे वक्त से इन दोनों किरदारों को निभाने वाले एक्टर टीवी की दुनिया से गायब हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीवी के समर और प्रेम एक साथ फिर से टीवी पर वापसी कर रहे हैं.
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की वापसी
सिमर का रोल निभाने वाली दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और प्रेम का किरदार निभाने वाले शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) को लोग खूब पसंद करते हैं. इस शो से हिट हुई ये जोड़ी अब लंबे वक्त बात टीवी की दुनिया में फिर से वापसी करने को तैयार हैं. ऐसे में ये खबर इन दोनों के फैंस के चेहरे पर खुशी की लहर जरूर ले आएगी.
इस शो में करेंगे वापसी
हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबिक टेली चक्कर की रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका और शोएब इब्राहिम जल्द ही अपने ब्लॉग को टीवी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. इस शो के टीवी पर आने के बाद इन सितारों के फैंस को यूट्यूब पर ब्लॉग देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस बात का खुलासा दीपिका और शोएब ने खुद किया.
एपिसोड के तौर पर आएगा शो
दीपिका (Dipika Kakar) और शोएब ने कहा कि ‘बहुत से लोग ब्लॉग नहीं देख पाते हैं. सबके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है. हम खुद ही हैरान थे जब क्यू टीवी के मेकर्स ने हमें ये ऑफर भेजा. पहले हमने मना कर दिया था लेकिन अब अपना फैसला बदल लिया है. हमारे ब्लॉग एपिसोड के तौर पर ऑनएयर किए जाएंगे.’ ऐसे में इतना तो तय है कि इस सुपरहिट जोड़ी के टीवी पर लौटते ही अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) की बादशाहत को खतरा जरूर हो सकता है.
बेहद हिट हैं इनके ब्लॉग्स
ना केवल ऑन स्क्रीन बल्कि ऑफ स्क्रीन कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के ब्लॉग काफी हिट हैं. ये दोनों इन ब्लॉग्स में अपने लाइफस्टाइल के अलावा अपने परिवार से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात फैंस के साथ शेयर करते हैं. जिसे फैंस भी काफी दिलचस्पी के साथ देखते हैं.
यह भी पढ़ें- Tara Sutaria in Fashion Week: रैंप पर बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंचीं तारा सुतारिया, हद से ज्यादा लगीं हॉट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें