सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, ग्रीन पिच होने के बावजूद इंग्लैंड में इस बार टीम इंडिया करेगी दमदार प्रदर्शन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में डब्ल्यूटीसी का फाइनल खेला जाएगा। इसके बाद भारत और इंग्लिश टीम के बीच 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। यह माना जा रहा है कि इंग्लैंड भारत के बल्लेबाजी क्रम का टेस्ट ले सकता है और टेस्ट मैचों में ग्रीन पिचों को तैयार कर सकता है। हालांकि, इसके बावजूद भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड की सरजमीं पर दमदार प्रदर्शन में सफल रहेगी।
9 जून से आबु धाबी में खेले जाएंगे PSL 2021 के बचे हुए मैच, जानें कब होगा फाइनल
गावस्कर ने द टेलीग्राम के लिए लिखे अपने लेख में कहा था कि इंग्लैंड भारत से टेस्ट सीरीज की हार का बदला लेने के लिए टीम को ग्रीन पिच दे सकता है। पूर्व कप्तान ने हालांकि कहा है कि ग्रीन पिच अब टीम इंडिया के लिए ज्यादा चिंता करने वाली बात नहीं रही है। उन्होंने कहा, ‘यह टीम इंडिया के लिए कोई चिंताजनक बात नहीं है क्योंकि भारत के पास अब खुद ऐसा अटैक है जो उस पिच का फायदा उठाकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए परेशानियां पैदा कर सकता है।’ भारत ने इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-1 से पीटा था और सीरीज का तीसरा टेस्ट महज 2 दिन के अंदर जीत लिया था।
अजीत आगरकर ने बताया, क्यों गेंदबाजों के मुकाबले भारत के बल्लेबाजों को होगी इंग्लैंड में ज्यादा परेशानी
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि उनको लगता है कि इस बार इंग्लैंड में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड का यह समर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गोल्ड समर हो सकता है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले लगभग छह हफ्तों का गैप रहेगा, जो कि एक टीम के लिए प्रैक्टिस मैच और इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए काफी होगा। स्कोर की भविष्यवाणी करना या ऐसी कोशिश करना मूर्खता होगी, लेकिन ऐसा लगा रहा है कि इंग्लैंड में इस बार भारतीय समर होगा।’
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी की शादी हुई या नहीं जाने सच्चाई ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.