Suniel Shetty की बिल्डिंग को BMC ने किया सील, सुरक्षित हैं परिवार के सभी सदस्य
मुंबई: कोविड की दूसरी लहर गुजर जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और जिंदगी फिर एक बार पटरी पर लौटने लगी. एक खतरा जहां टल गया है वहीं कोविड (Covid) की तीसरी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है. देशभर में अलग-अलग राज्यों और शहरों में कोविड को लेकर लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है जिसके चलते कोविड की तीसरी लहर का खतरा प्रबल हो रहा है.
पृथ्वी अपार्टमेंट हुआ सील
महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में कोविड के सर्वाधिक मामले देखने को मिले थे जिसके बाद इन राज्यों में कोविड को लेकर सर्वाधिक सतर्कता देखने को मिल रही है. इसी क्रम में सोमवार को BMC ने अल्तमाउंट रोड पर स्थित ‘पृथ्वी अपार्टमेंट्स’ बिल्डिंग को सील कर दिया है. समाचार एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक साउथ मुंबई में स्थित इमारत में कुछ लोगों को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.
सुनील का पूरा परिवार सुरक्षित
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इसी बिल्डिंग में रहते हैं. हालांकि BMC असिस्टेंट कमिश्नर प्रशांत गायकवाड़ ने कहा है कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का पूरा परिवार सुरक्षित है. बता दें कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) 90 के दशक की फिल्मों के सुपरहिट हीरो रहे हैं. हालांकि बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार वह 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में नजर आए थे.
BMC has sealed ‘Prithvi Apartments’ building located at Altamount Road, South Mumbai as few people found #COVID19 positive. Bollywood actor Suniel Shetty resides in the building.
Sunil Shetty’s entire family is safe: BMC Assistant Commissioner Prashant Gaikwad pic.twitter.com/gBjjMW2hVH
— ANI (@ANI) July 12, 2021
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इन दिनों रीजनल फिल्मों में काम करते हैं. तमिल, मराठी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू फिल्मों पर सुनील (Suniel Shetty) का फोकस है. जल्द ही उनके बेटे की डेब्यू फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) रिलीज होगी जिसमें सुनील शेट्टी ने भी अहम किरदार निभाया है.
यह भी पढ़ें: कौन से भगवान की पूजा करने से मनपसंद दुल्हन मिलती है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.