SSC MTS की नोटिफिकेशन जारी, 29 मई तक आवेदन कर सकते है

176

SSC, MTS  में इच्छुक अभ्यार्थि की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. एसएससी एमटीएस पद में आवेदन करने के इच्छुक योग्य अभ्यार्थी 29 मई 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एसएससी द्वारा 2019 के मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए करीब 10 हजार से अधिक की रिक्तियां घोषित करने की बात कही गई थी.  

अभ्यार्थियों के चयन के आधार पर लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट लिया जाएगा. पहले पेपर के परीक्षा का आयोजन 2 अगस्त से 6 सितंबर 2019 के बीच संपन्न किया जाएगा. वहीं दूसरे पेपर की परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर 2019 को किया जायेगा.

बता दें कि परीक्षा पैटर्न ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों प्रकार को होगा. जनरल और ओबीसी अभ्यार्थियों की फीस 100 रुपये होगी. जबकि महिला, SC/ST  के लिए फीस में छूट की गई है. फीस को ऑनलाइन या एसबीआई के माध्यम जमा किया जा सकता है.