SRK Dunki Film: शाहरुख खान के लिए बेहद खास है ये नई फिल्म, वीडियो के साथ किया ऐलान

156
SRK Dunki Film: शाहरुख खान के लिए बेहद खास है ये नई फिल्म, वीडियो के साथ किया ऐलान


SRK Dunki Film: शाहरुख खान के लिए बेहद खास है ये नई फिल्म, वीडियो के साथ किया ऐलान

Shah Rukh Khan New Movie Dunki: बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म से वह चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी एक और नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस मूवी के लिए उन्होंने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) से हाथ मिलाया है. शाहरुख ने फैंस को ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

अपनी नई फिल्म का किया ऐलान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, डियर राजकुमार हिरानी सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज निकले. आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा. बल्कि मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा. आपके साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. आप सभी के लिए 22 दिसंबर 2023 को ‘डंकी’ (Dunki) लेकर आ रहा हूं.

मजेदार है वीडियो

इस पोस्ट के साथ शाहरुख ने एक वीडियो का लिंक भी शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिल्मों के पोस्टर देख रहे हैं. तभी वहां पर राजकुमार (Rajkumar Hirani) आकर पूछते हैं, ‘क्या देख रहे हो शाहरुख?’ इस पर वह कहते हैं, ‘कुछ नहीं सर, रणबीर कपूर ‘संजू’ में, पीके में ‘आमिर’. संजू बाबा ‘मुन्नाभाई’. कमाल है सर. सर मेरे लिए भी कुछ ऐसा है क्या?’ इस पर राजकुमार कहते हैं कि एक स्क्रिप्ट है मेरे पास. ये सुनकर शाहरुख खुश हो जाते हैं और पूछते हैं, ‘क्या फिल्म में कॉमेडी, इमोशन्स और रोमांस है?’ इस पर राजकुमार कहते हैं- ‘हां! सब है, लेकिन आप अपने सिग्नेचर पोज को अवॉइड करिएगा’. 

राजकुमार हिरानी ने बताया फिल्म का नाम

इसके बाद शाहरुख (Shah Rukh Khan), राजकुमार (Rajkumar Hirani) से फिल्म का टाइटल पूछते हैं तो वह ‘डंकी’ (Dunki) बताते हैं. शाहरुख हैरान होकर पूछते हैं, ‘डॉन्की’? तो राजकुमार कहते हैं डॉन्की नहीं ‘डंकी’. वीडियो के आखिर में शाहरुख कहते हैं कि ‘डंकी’ (Dunki), डॉन्की जो बना रहे हैं ले लो बस. बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसमें वह जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: Bharti Singh: बेटे के जन्म के बाद फिर मां बनना चाहती हैं भारती, लेकिन रखी ये शर्त

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link