SRH vs KKR live score: लगातार तीसरा मैच जीतने उतरेगी SRH की टीम, कोलकाता से होगी भिड़ंत SRH vs KKR IPL 2022 Match live score updates Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders ipl match live hindi commentary

164
SRH vs KKR live score: लगातार तीसरा मैच जीतने उतरेगी SRH की टीम, कोलकाता से होगी भिड़ंत SRH vs KKR IPL 2022 Match live score updates Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders ipl match live hindi commentary

SRH vs KKR live score: लगातार तीसरा मैच जीतने उतरेगी SRH की टीम, कोलकाता से होगी भिड़ंत SRH vs KKR IPL 2022 Match live score updates Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders ipl match live hindi commentary

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders live score: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 25वां मैच खेला जाएगा। इस सीजन में धीमी शुरुआत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपनी लय पकड़ ली है। केन विलियमसन ने पिछले दो मुकाबलों में 57 और 32 रनों की पारी खेली है। इस सत्र में कोलकाता ने पांच में से तीन मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद ने चार में से दो मैच जीते हैं। हैदराबाद अपना पिछले मैच गुजरात से आठ विकेट से जीतकर और कोलकाता दिल्ली कैपिटल्स से 44 रन से हार कर उतर रही है।  दोनों टीमें जीत के लिया अपना पूरा जोर लगाएंगी। 

 

Fri, 15 Apr 2022 06:27 PM

ipl match live

अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म केकेआर के लिये चिंता का विषय है। वेंकटेश अय्यर भी धमाल नहीं कर सके हैं और अभी तक पांच पारियों में उन्होंने महज एक अर्धशतक लगाया है। पूर्व चैम्पियन केकेआर साथ ही नीतिश राणा, आंद्रे रसेल और सैम बिलिंग्स से और अधिक निरंतरता की उम्मीद करेगी।

Fri, 15 Apr 2022 06:13 PM

KKR vs SRH Live Update

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद खेलेगी। लेकिन टीम काफी मजबूत है और वह पिछले मैच की हार से वापसी करना चाहेगी। केकेआर पांच मैचों में छह अंक से दूसरे स्थान पर काबिज है।

Fri, 15 Apr 2022 05:57 PM

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders Live

गेंदबाजी में मार्को यानसन ने पिछले दो मैचों में एक-एक विकेट चटकाए हैं, जबकि उनके साथी तेज गेंदबाज टी नटराजन और भुवनेश्वर कुमार ने भी अहम विकेट चटकाकर योगदान दिया। हैदराबाद के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके कारण टीम टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीत चुकी है। 

 

Fri, 15 Apr 2022 05:49 PM

IPL 2022 live score

 सनराइजर्स हैदराबाद को सबसे ज्यादा परेशानी बल्लेबाजी में हो रही है क्योंकि टीम पहले दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए विफल रही। लेकिन टीम ने इस समस्या का निदान सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और विलियमसन की बदौलत किया जिन्होंने पिछले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। अभिषेक ने पिछले दो मैचों में 75 और 42 रन की मैच विजयी पारियां खेलीं जबकि विलियमसन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 और 57 रन बनाये।

Fri, 15 Apr 2022 05:33 PM

SRH vs KKR

टूर्नामेंट में धीमी शुरूआत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार जीत हासिल की और अब केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम जीत की हैट्रिक करने की कोशिश में लगी है।

 

Fri, 15 Apr 2022 05:24 PM

Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders

सनराइजर्स हैदराबाद शुक्रवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 25वें  मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देने के इरादे से उतरेंगे। इस मैच का टॉस शाम 7 बजे किया जाएगा। 

 



Source link