Spicejet ने किया Sonu Sood को सलाम, प्लेन में लगाई बड़ी सी तस्वीर

138
Spicejet ने किया Sonu Sood को सलाम, प्लेन में लगाई बड़ी सी तस्वीर


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लॉकडाउन के वक्त गरीबों के मसीहा बने थे. कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा कर सोनू ने खूब वाहवाही बटोरी थी. इसी दरियादिली को सलाम करते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस (Spicejet Airlines) ने खास तरीके से एक्टर को ट्रिब्यूट दिया है. 

स्पाइसजेट का ट्रिब्यूट

स्पाइसजेट (Spicejet) ने सोनू सूद (Sonu Sood) को सेल्यूट करते हुए अपनी कंपनी के स्पाइजेट बोइंग 737 पर उनकी एक बड़ी सी तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर के साथ सोनू के लिए अंग्रेजी में एक खास पंक्ति भी लिख गई है, ‘ए सैल्यूट टू द सेविअर सोनू सूद’ जिसका मतलब है ‘मसीहा सोनू सूद को सलाम’. इस खास एयरप्लेन का वीडियो स्पाइसजेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 

 

 

सोनू ने किया माता-पिता को याद

इस ट्रिब्यूट से गदगद सोनू (Sonu Sood) ने भी कुछ एयरप्लेन की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘इसने मुझे अनारक्षित टिकट पर पंजाब के मोगा से मुंबई की यात्रा की याद दिला दी. आज अपने पैरंट्स को और भी मिस कर रहा हूं.’

 

 

बॉलीवुड से भी आई बधाई

स्पाइसजेट के प्लेन में सोनू की तस्वीर लगने पर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और एक्टर रितेश देशमुख ने भी बधाई दी है. 

 

 

 

यह भी पढ़ें- मिथुन चक्रवर्ती की बहू का Bathroom Dance हो रहा वायरल, आपने देखा वीडियो?

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

 





Source link