नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4,033 नए मामले आए हैं. ये आंकड़ा इस साल अभी तक एक दिन में सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में सबसे ज्यादा है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर अब 4.64 % हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी साझा की है. वहीं बीमारी की वजह से 21 और मरीजों की मौत हो गई. जो 1 जनवरी के बाद से मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
दिल्ली का कोरोना बुलेटिन
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,081 हो गई. शहर में शनिवार को 3,567 मामले और शुक्रवार को एक दिन में कुल 3,594 नए कोरोना मामले आए थे. गौरतलब है कि पिछली बार दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के 4,000 से ज्यादा मामले 4 दिसंबर को आए थे. तब 4,067 लोगों के संक्रमित होने का पता चला था.
संक्रमण रोकने की कोशिशें जारी
देश में महामारी की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कई जिम्मेदार अधिकारियों ने चर्चा की है. दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,790 मामले और बुधवार को 1,819 मामले, मंगलवार को 992 मामले, सोमवार को 1,904 मामले और पिछले रविवार को 1,881 मामले सामने आए थे. महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 12,647 से बढ़कर 13,982 हो गई.
बुलेटिन में कहा कि कुल 86,899 जांच के बाद 4,033 नए मामलों का पता चला है. वहीं होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों की संख्या एक दिन पहले के 6,569 से बढ़कर 7,144 हो गई. वहीं कंटेनमेंट जोन की बात करें तो ये संख्या बढ़कर 2,917 हो गई है.